कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। कई पुलिसकर्मी घायल भी हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि सभी आला अधिकारी जब तक ऑपरेशन विकास दुबे खत्म ना हो जाए तब तक घटनास्थल पर ही कैंप करें। कानपुर एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही यूपी की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।
06:04 PM, 03-JUL-2020
थाना अध्यक्ष चौबेपुर विनय तिवारी की भूमिका सन्दिग्ध, एसटीएफ कर रही पूछताछ
बिकरु गांव में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के मामले में थाना अध्यक्ष चौबेपुर विनय तिवारी की भूमिका सन्दिग्ध। एसटीएफ थाना अध्यक्ष विनय तिवारी से पूछताछ कर रही है।
05:36 PM, 03-JUL-2020
जो लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं वो कानूनन इसकी सजा भुगतेंगेः योगी
योगी ने कहा कि हमारी सरकार नागरिकों की सुरक्षा के साथ साथ शासन प्रणाली से जुड़े हर व्यक्ति हर परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं वो कानूनन इसकी सजा भुगतेंगे। हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। मैंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर भरोसा दिया है।
05:24 PM, 03-JUL-2020
मैं बहादुर जवानों की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूंः योगी
सीएम योगी ने कानपुर पुलिस लाइन हॉल में कहा कि पुलिसकर्मी स्वयं के सुख चैन को भूलकर लगातार काम कर रहे हैं। दिन भर की ड्यूटी के बाद भी माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में ये टीम दबिश के लिए गई थी। मैं इन बहादुर जवानों की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। मेरी परिजनों के साथ संवेदना है।
05:15 PM, 03-JUL-2020
सीएम योगी ने एलान किया है कि शहीद पुलिस कर्मी के परिवारों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही सभी के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी और पेंशन भी दी जाएगी। जो शहीद हुए हैं उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
05:10 PM, 03-JUL-2020
घायलों का उच्चस्तरीय इलाज हमारी पहली प्राथमिकताः योगी
सीएम योगी ने कहा कि घायलों का उच्चस्तरीय इलाज हमारी पहली प्राथमिकता। दोषियों की किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश भर की पुलिस को दोषियों की धरपकड़ में लगाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बदमाशों के लिए मुखबिरी करने वाले भी बराबर के दोषी हैं।
04:50 PM, 03-JUL-2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचकर वहां हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। इसके बाद सीएम योगी कानपुर पुलिस लाइन हॉल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
04:09 PM, 03-JUL-2020
रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां इन्होंने हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ ने घायल सिपाही अजय सिंगर के साले आकाश सिंह व बिठूर थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह के भतीजे एमसी विद्यार्थी से बात की।
परिजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि यहां पर इलाज में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिन जवानों ने वीरता का परिचय दिया है उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। पुलिस तेजी के साथ अपनी कार्रवाई कर रही है।
03:27 PM, 03-JUL-2020
कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस लाइन हॉल में पत्रकारों से करेंगे वार्ता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंच चुके हैं। वह सीधे पुलिस लाइन हॉल पहुंचेंगे और पत्रकारों से वार्ता करेंगे। उन्होंने वार्ता का लाइव कवरेज करने के लिए मीडियो को आमंत्रित किया है।
03:08 PM, 03-JUL-2020
विकास दुबे के रिश्तेदार हिरासत में
लखनऊ के कृष्णानगर एसीपी दीपक सिंह, कृष्णानगर एसएचओ व मानकनगर, सरोजनीनगर पुलिस ने विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश के घर से रिश्तेदार अंजली दुबे और अनु दुबे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। विकास की तलाश में लखनऊ के कई ठिकानों में पुलिस सर्च कर रही है।
03:05 PM, 03-JUL-2020
डीजीपी बोले, यह हमारे परिवार पर हमला है
डीजीपी ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि यह शातिर बदमाशों की यह कायराना हरकत है। यह हमारे परिवार पर हमला हुआ है। हम घटना की तह तक जाएंगे और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
02:58 PM, 03-JUL-2020
विकास दुबे की तलाश में लखनऊ पहुंची पुलिस
कानपुर में दबिश देने आए 8 पुलिसकर्मियों की गोलियां मारकर हत्या के आरोपी कुख्यात बदमाश विकास दुबे की तलाश में पुलिस लखनऊ पहुंच चुकी है। यहां कृष्णानगर इंद्रलोक कॉलोनी स्थित उसके रिश्तेदार के घर पर छानबीन की जा रही है।
02:52 PM, 03-JUL-2020
कमिश्नर पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे कमिश्नर सुधीर एम बोबडे, सीओ स्वरूप नगर अजीत सिंह चौहान से ली जानकारी। इसके बाद शहीदों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी कानपुर पहुंचने वाले हैं।
02:43 PM, 03-JUL-2020
घायलों में महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के शिवमूरत निषाद भी
कानपुर जिले में चौबेपुर बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर से पुलिस मुठभेड़ में आठ पुलिस के जवान शहीद और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। इन घायलों में एक जवान महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के बरवास गांव के रहने वाले शिवमूरत निषाद हैं। शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, तो परिवार के साथ पूरा गांव चिंतित हो गया। छोटे भाई के घायल होने की सूचना पर पूरा परिवार रो पड़ा।
02:36 PM, 03-JUL-2020
विपक्ष के निशाने पर यूपी की योगी सरकार
कानपुर घटना के बाद विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती समेत कई बड़े नेताओं ने कानपुर एनकाउंटर में मारे गए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनकी हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
02:29 PM, 03-JUL-2020
सीएम योगी कानपुर के लिए रवाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह शहीद हुए पुलिस कर्मियों को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।
02:16 PM, 03-JUL-2020
जिलों की सीमाओं को सील कर सघन तलाशी अभियान
कानपुर के आसपास के जिलों की सीमाओं को सील कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे इलाको को घेरने का काम किया जा रहा है जहां विकास दुबे के छिपे होने की आशंका है।
01:55 PM, 03-JUL-2020
पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही
बदमाशों को ढूंढने के लिए पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। कानपुर के आसपास के जिलों की सीमाओं को सील कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
01:53 PM, 03-JUL-2020
कानपुर में शहीद हुए गाजियाबाद के सिपाही राहुल, एक साल पहले ही हुई थी शादी
कानपुर देहात के थाना शिवराजपुर क्षेत्र में कुख्यात बदमाश विकास दुबे के साथ पुलिस की हुई मुठेभड़ में सीओ सहित 8 पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए। उन पुलिस कर्मचारियों में मोदीनगर की देवेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी राहुल भी शहीद हो गए।
01:41 PM, 03-JUL-2020
राहुल ने साधा यूपी सरकार पर निशाना
कानपुर घटना के बाद राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज है। जब पुलिस सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे। राहुल ने ट्विट में लिखा- यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण। जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी? मेरी शोक संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
01:30 PM, 03-JUL-2020
सहारनपुर पुलिस कर चुकी है विकास को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसाने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को 14 साल पूर्व सहारनपुर पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था। तब मादक पदार्थ बरामद होने पर उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
01:25 PM, 03-JUL-2020
पुलिसकर्मियों का कानपुर में पोस्टमार्टम
मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों का कानपुर में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पांच पुलिसकर्मियों के परिजन पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शहीदों का शव पुलिस लाइन ले जाया जाएगा। तीन बजे तक यूपी डीजीपी एचसी अवस्थी पुलिस लाइन पहुंच जाएंगे। वह लखनऊ से कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस लाइन में शहीदों का राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद पुलिस टीम के साथ शहीदों के शव को उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया जाएगा।
01:23 PM, 03-JUL-2020
पुलिस कर्मियों को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि
डीजीपी कानपुर के लिए लखनऊ से रवाना हो गए हैं। तीन बजे तक कानपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद पुलिस लाइन में शहीद हुआ आठ पुलिस कर्मियों को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी।
01:22 PM, 03-JUL-2020
डीजी एचसी अवस्थी कानपुर रवाना
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद डीजीपी कानपुर जा रहे हैं। कानपुर से ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट तैयार करने के बाद मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, आईजी एसटीएफ कानपुर में कैंप कर रहे हैं।
01:19 PM, 03-JUL-2020
मायावती की योगी सरकार से अपील, विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की हो गिरफ्तारी
कानपुर में पुलिसकर्मियों पर गुरुवार देर रात हुए हमले में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि प्रदेश सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर और चुस्त-दुरुस्त होने की जरूरत है।
01:18 PM, 03-JUL-2020
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को थी दबिश पड़ने की जानकारी
कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्याकांड के पीछे मुखबिरी होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पहले से ही मालूम हो गया था कि रात में उसके घर दबिश पड़ने वाली है।
01:09 PM, 03-JUL-2020
यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी लखनऊ से कानपुर के लिए रवाना
यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी लखनऊ से कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। तीन बजे तक कानपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद पुलिस लाइन में शहीद हुए आठ पुलिस कर्मियों को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी।
01:06 PM, 03-JUL-2020
कानपुर एनकाउंटर में शहीद पुलिसकर्मियों को अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि, लिखा-यूपी बना ‘हत्या प्रदेश’
कानपुर एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही यूपी की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने लिखा- कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि!, उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का ख़ामियाज़ा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है। अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए। उप्र की भाजपा सरकार अपनी पोलपट्टी खुलने के डर से आनन-फ़ानन में मुख्य अपराधी को न पकड़कर छोटी-मोटी मुठभेड़ दिखाने का नाटक करवा रही है। इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल और गिरेगा तथा पुलिस का आक्रोश भी बढ़ेगा सरकार तुरंत मुआवजा घोषित करे व परिजनों को हर संभव संरक्षण दे, निंदनीय!
12:56 PM, 03-JUL-2020
आईजी एसटीएफ और डीआईजी एसटीएफ मौके पर पहुंचे
कानपुर एनकाउंटर के बाद आईजी एसटीएफ अमिताभ यश और डीआईजी एसटीएफ अनंत देव मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
12:48 PM, 03-JUL-2020
मथुरा जिले के सिपाही जितेंद्र पाल सिंह भी शहीद
बदमाशों से मठभेड़ में शहीद हुए मथुरा जिले के सिपाही जितेंद्र पाल सिंह के परिवार में गम और गुस्से का माहौल है। गांव बरारी निवासी जितेंद्र 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी उम्र करीब 26 साल थी। सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे पिता तीर्थपाल सिंह को फोन पर बेटे के शहीद होने की जानकारी मिली। जितेंद्र तीन भाइयों सबसे बड़े थे।
12:39 PM, 03-JUL-2020
सिपाही बबलू कुमार आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे
कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए सिपाही बबलू कुमार आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे। सिपाही बबलू की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बबलू कुमार 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे। परिजनों के अनुसार चार भाइयों में बबलू तीसरे नंबर के थे। वो अविवाहित थे। उनका परिजन कानपुर रवाना हो गए हैं। इधर, उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लगा हुआ है।
12:27 PM, 03-JUL-2020
सीएम योगी ने दिए निर्देश
कानपुर मुठभेड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि सभी आला अधिकारी जब तक ऑपरेशन विकास दुबे ख़त्म ना हो जाए तब तक घटनास्थल पर ही कैंप करें। मुख्यमंत्री ने DGP को निर्देश दिया है कि घटना को अंतिम अंजाम तक पहुंचाकर ही लखनऊ लौटे।
12:26 PM, 03-JUL-2020
कानपुर एनकाउंटर: शहीद सीओ के घर पहुंची पुलिस की टुकड़ी
कानपुर एनकाउंटर में शहीद सीओ के पैतृक गांव सहेवा जिला बांदा में उनके घर स्थानीय पुलिस की टुकड़ी सांत्वना जताने पहुंची है। घर में सिर्फ शहीद सीओ के चचिया ससुर मौजूद हैं। अन्य परिजन कानपुर में हैं।
12:08 PM, 03-JUL-2020
डीजीपी खुद रख रहे घटनाक्रम पर नजर
राज्य की कानून व्यवस्था को हिला कर रख देने वाली कानपुर की घटना में हो रही कार्रवाई पर पल-पल की नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय में तीन अधिकारीयों व अन्य को रिपोर्ट लेने को लगाया गया है। डीजीपी भी लगातार कानपुर गे एदीजी लॉ ऐण्ड ऑर्डर व आईजी एसटीएफ से जानकारी ले रहे हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व डीजीपी सारी सूचना मुख्यमंत्री को देंगे।
12:03 PM, 03-JUL-2020
सेंगर और शिवमूरत की हालत गंभीर
घटना में एसओ कौशलेंद्र, दरोगा प्रभाकर पांडेय, सिपाही अजय सेंगर, अजय कश्यप, शिवमूरत, होमगार्ड जयराम पटेल समेत सात पुलिसकर्मियों को गोलियां लगीं। सेंगर और शिवमूरत की हालत गंभीर है।
11:56 AM, 03-JUL-2020
फर्रुखाबाद जिले में हाई अलर्ट
विकास कुछ वर्ष विधायक के चुनाव में भी यहां डेरा डाले रहा था। इसके चलते उसके जनपद में आकर शरण लेने की आशंका है। फर्रुखाबाद जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है। जनपद की सभी सीमाओं पर फोर्स तैनात किया गया है। काली नदी पुल पर भी फोर्स तैनात है।
11:55 AM, 03-JUL-2020
विकास दुबे के तार फर्रुखाबाद जिले से जुड़े
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के तार फर्रुखाबाद जिले से जुड़े हैं। जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर तुर्रा में विकास दुबे की रिश्तेदारी है।
11:53 AM, 03-JUL-2020
विकास दुबे के तार फर्रुखाबाद जिले से जुड़े
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के तार फर्रुखाबाद जिले से जुड़े हैं। जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर तुर्रा में विकास दुबे की रिश्तेदारी है।