ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के कार्यशैली से तहसील की जनता बेहद खुश

0
बस्ती जनपद हर्रैया तहसील में एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा आईएएस के बतौर पद पर कार्यरत हैं इनके द्वारा तहसील के समस्त आम जनमानस को बड़ी ही सहजता से न्याय दिया जा रहा है न्याय करने का तरीका ऐसा की लोगो में बेहद खुशी नजर आ रही हैं
एस०डी०एम०के द्वारा चलाए गए जनता दर्शन अभियान के तहत आए दिन सैकड़ों की संख्या में फरियादी को न्याय देने का काम कर रहे हैं ,प्रेम प्रकाश मीणा ,जब कोई गंभीर व जटिल मामला जानकारी में आता है तो फरियादियों के घर पर ही पहुच कर स्थलीय निरीक्षण कर न्याय करते हैं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के अथक प्रयास से तहसील के सभी जनता को न्याय मिल सके इस संदर्भ में एसडीएम के द्वारा चलाए गए अभियान जनता दर्शन,, प्रशासन आपके द्वार,, लेखपाल ,,कानूनगो वार्ता व अन्य अभियान के तहत लोगों को न्याय देने का काम किया जा रहा हैं
सरल ,सज्जन व बेहद तेजतर्रार आईएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अपने इसी सरल स्वभाव सहजता वा बड़े से बड़े मामले का निस्तारण करने के लिए एक खास स्थान दिलाता है तहसील कार्यालय में वर्षों से लंबित मुकदमे को वो जमीनी विवाद को चंद मिनटों में निपटारा करने में महारथ हासिल है साथ ही हर अंत्योदय तक अपनी पकड़ रखकर हर व्यक्ति को न्याय देने का काम किया जा रहा हैं मीणा ने बताया की अपने उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी तहसील हर्रैया के साथ कार्य का बोझ अधिक होने के बाद भी दिन-रात मेहनत कर लोगों को न्याय देने में पीछे नहीं हटते हैं दिन रात मेहनत का ही परिणाम है कि आज तहसील की जनता के दिलो में राज करने वाले आईएस ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट है ।
रिपोर्ट:- गुलाब अहमद राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता (बस्ती) 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More