निवास चौकी पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम धड़ल्ले से दिनदहाड़े किया जा अवैध रेत परिवहन

0
सिंगरौली – जिले के सरई थाना अन्तर्गत निवास चौकी के संजय पाठक के घर समीप स्थित करूंडिया नदी से दिनदहाड़े खुलेआम अवैध रेत परिवहन करने का खबर प्रकाश में आया है। जिसमें सूत्रों की बात मानें तो निवास चौकी पुलिस की आंखों के सामने से भारी रेत ट्रेक्टर ट्राली गुजराती है फिर भी पैसे के आगे इन पुलिसकर्मियों को दिखाई नहीं देता है।
गौरतलब यह है कि उधर सरकार कोरोनावायरस को नियंत्रित करने में पूरी ताकत झोंक दी है और इधर नवागत पुलिस कप्तान के आदेशों को अनदेखा कर खुलेआम दिनदहाड़े निवास चौकी पुलिस क्षेत्र में स्थित करूंडिया नदी से अवैध रेत खनन कर ट्रेक्टर ट्राली में लोडकर करके खैरा बस्ती में गिराया जा रहा है, इतना ही ट्रेक्टर मालिक या कहें तो रेत माफिया धीरू त्रिपाठी सा.निवास बताया जा रहा है। जो दिन-रात अवैध खनन एवं परिवहन करते नजर आ रहा है। इतना ही नहीं यह पूरा खेल निवास चौकी पुलिस की मिलीभगत से किया जा रहा है।
सुत्रो के हवाले से खबर मिली है कि इस चौकी में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह के द्वारा अवैध रेत माफियाओं के साथ साथ गोरखधंधे वालों से अवैध वसूली करता है, इतना ही नहीं पुलिस अपनी खानापूर्ति के लिए कुछ गरीबों की गाड़ी पकड़ ली जाती है और चंद पैसों से लेकर उन्हें भी धीरे से छोड़ दिया जाता है। उसके बाद महिनों तक अवैध रेत के खनन और परिवहन का खेल चलता रहता है ‌।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More