बड़ा खुलासा-दरोगा ने दी विकास को रेड की जानकारी, एसआईटी टीम को दरोगा समेत 3 पर शक

0
 उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर विकास को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने जबरदस्त फायरिंग की जिसके चलते आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इस घटना के बाद विकास दुबे को दबोचने के लिए पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी है. इस मामले कि गहराई से जाँच करने में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जुटी हुई है.
टीम पता लगाने कि कोशिशों में जुटी हुई है की आखिर विकास दुबे के घर होने वाली पुलिस कि दबिश पर अपराधियों ने कैसे साजिश रचकर पुलिस पर ही हमला बोला? क्या विकास को पुलिस रेड की जानकारी मिल चुकी थी? इसे सवालों के जवाब तलाश में एसआईटी टीम जुटी हुई है.

Big disclosure - Inspector of Chaubepur police station gave information about development to Rad, SIT team suspected of including Daroga 3

इसी बिच एसआईटी ने बदमाश विकास के कॉल डिटेल्स के रिकार्ड निकलवाए, जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया क्योंकी जिसमें कई पुलिसवालों के नंबर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन पुलिसवालों के फेर में एक नाम चौबेपुर थाने के दरोगा का भी शामिल है.
जनसत्ता के सूत्रों के हवाले से बताया है की चौबेपुर थाने के दरोगा ने विकास को पुलिस रेड की सूचना पहले ही दे दी थी. एसआईटी को एक दरोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड पर शक है जो विकास दुबे के संपर्क में रहे हैं. एसआईटी इन तीनों से ही पूछताछ कर रही हैं.
अपराधियों द्वारा 8 पुलिसकर्मियों कि हत्या के बाद अब तक पुलिस द्वारा इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है. विकास दुबे के कॉल डिटेल के आधार पर इन सभी को पकड़ा गया है. इन लोगों से विकास ने पिछले 24 घंटे के दौरान बात की थी. वहीं एसआईटी और पुलिस की टीम विकास को खोजने कि हर संभव कोशिश कर रहे है.
 लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी विकास और पुलिस पर फायरिंग करने वाले उसके गिरोह के लोगों का अब तक कोई भी अता-पता नहीं हैं. जबकि पुलिस की करीब 20 टीमें अलग-अलग जिलों में उसकी तलाश कर रही है लेकिन फिर भी पुलिस उसे अब तक नहीं पकड सकी हैं.
पुलिस ने विकास को पकड़ने के लिए लोगों से मदद भी ले रही है. इसके आलावा विकास के सिर पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया है जो उसकी सुचना देने वाले को दिया जाएगा. पुलिस ने अब तक विकास सहित 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More