मध्य प्रदेश: बिलहरी बन रहा नशे का केंद्र, गांव गांव भेजी जा रही भारी मात्र में शराब

0
 कटनी । कटनी से 15 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक नगरी बिलहरी इन दिनों अवैध गतिविधियों का केंद्र बनी हुई है बताया जा रहा है बिलहरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अनेकों जगह पर अवैध शराब अवैध प्रकार से जुआ खेलने के कार्य हो रहे हैं परंतु प्रशासन ईश्वर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है की बताया जाता है
कि बिलहरी पुलिस चौकी से300 मीटर पर अंग्रेजी शराब दुकान के इर्द गिर्द देसी शराब खुलेआम बिक रही है एवं गांव में अनेक स्थानों पर देशी विदेशी मदिरा बिक रही है इसके अलावा घुघरा, गनियारी, चरगवां, बड़खेरा, निटर्रा, तिलगवा, इमलाज,पाडुआ, मतवारी, करहिया, बड़ागांव, कनकी, कैमोरी, खरखरी, पिपरिया परोहा, बांधा, घिनौची,बरियारपुर, सहित लगभग दो दर्जन गांवों में पैकारी भेजी जा रही है। साथ ही सट्टा ,गांजा के कारोबार खुलेआम चल रहे हैं
सूत्र बताते हैं कि इस तरह के कार्यों में शासन के कुछ लोगों की मौन सहमति बनी हुई है जिसके कारण इस तरह के कार्य खुलेआम किए जा रहे हैं जिससे आम जनमानस पीड़ित पर प्रशासन इस ओर ध्यान देने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं करता है क्षेत्र की जनता, प्रशासन से ध्यान देकर इस तरह के कृत्यों को रोकने की कोशिश करने का निवेदन करती है

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More