पुलिस कार्यालय व लाइन में किया गया पौध रोपण

0
महोबा 5 जुलाई। वन महोत्सव के मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने पुलिस कार्यालय के अलावा पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वृक्षा रोपण किया है। बताते चले वन मोहत्सव के मौके पर पर्यावरण सप्ताह 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाना है शासन के निर्देश पर समस्त विभागों द्वारा पौध रोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार द्वारा रविवार को पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन में पौध रोपण किया गया है। एसपी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार, सीओ सदर जटाशंकर राव, प्रतिसार निरीक्षण सैन्यजीत सिंह, एमटीओ ललित नारायण द्विवेदी के अलावा सीसीटीएनएस प्रभारी अंकुर जायसवाल व रहमान रशीद सहित महिला आरक्षियों द्वारा पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन में पौध रोपण किया गया है। पौध रोपण दौरान पुलिस अधिकारियों ने जवानों से कहां है कि वह रोपित किये गये पौधों की प्रति दिन देखभाल करे। एसपी ने कहां कि सभी को एक-एक पौधा लगाना चाहिए, एसपी के निर्देश पर जिले के समस्त कोतवाली व थानों में पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ पौध रोपण किया है।
रोडवेज परिसर पर एआरएम व कर्मचारियो ने किया पौध रोपण
महोबा। रविवार को वन महोत्सव के मौके पर रोडवेज परिसर पर एआरएम एके जैन के साथ इरशाद अली, पंकज तिवारी, रिजवान अहमद, अनीस खां, कपिल कश्यप, फोरमैन सईद खां, रफत हुसैन, पप्पू खां ने डिपों परिसर पर फलदार व छायादार पौधों को रोपित किया गया है। एआरएम एके जैन ने कर्मचारियों से कहां कि रोपित किये गये पौधो की प्रति दिन देखभाल करे जिससे यह रोपित किये गये पौधे वृक्ष बन सके। तभी हमारा पौध रोपण का सपना साकार होगा। कर्मचारियों ने भी पौध रोपण के साथ संकल्प लिया की रोपित किये गये पौधो की प्रति दिन देखभाल करेगें।

 

काजी आमिल राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता महोबा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More