कोरोना लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के गुरूग्राम से अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर 1,200 किलोमीटर दूर दरभंगा तक लाने वाली ज्योति पासवान एक बार फिर खबरों में हैं। तीन महीने पहले जब ज्योति अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर खुद साइकिल चलाकर दरभंगा लाई थी, तो उसे साइकिल गर्ल नाम दिया गया था।
देश-विदेश में ज्योति पासवान की खूब चर्चा हुई थी, यहां तक कि ज्योति पासवान पर फिल्म बनाने के भी कई ऑफर आए थे लेकिन कल से सोशल मीडिया पर ज्योति पासवान के बलात्कार और हत्या का दावा करने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया पर वायरस तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा में ज्योति का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई है। तस्वीरों में लोगों ने दावा किया है कि ज्योति एक पड़ोसी के बाग से आम चुनने गई थी, लेकिन वहां बच्ची का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई।
https://twitter.com/rajiv26620527/status/1279456557772664837?s=20