हत्या का प्रयास तथा मारपीट करने में दो  गिरफ्तार

0
एटाअवागढ़ पर पंजीकृत मुअसं- 184/20 धारा 147, 307, 323, 324, 504, 506 भादंवि में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है थाना अवागढ़ पर गजेंद्र पाल पुत्र अभय पाल सिंह निवासी कुशालपुर थाना अवागढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 3 जुलाई को वह अपने खेत पर था तभी ग्राम नगला दर्शन के किशनपाल, रेशमपाल आदि लोग जिनका खेत  उसके खेत के पास है,
अपने परिवारजनों के साथ आ गए और गाली-गलौज कर कहने लगे कि तुझे इस खेत में धान नहीं करने देंगेविरोध करने पर सभी ने मिलकर उसके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की  तथा जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया जिससे वह बाल-बाल बचा  शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिससे  हमलावर गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गये इस सूचना पर थाना  अवागढ़ पर *मुअसं:-184/20 धारा 147, 307, 323, 324, , 506 भादंवि* पंजीकृत किया  गया  गत दिवस थाना अवागढ़  पुलिस ने घटना में फरार चल रहे अभियुक्त किशनपाल व रेशमपाल को अवागढ़ जलेसर रोड कुसवा तिराहे के पास से  गिरफ्तार कर लिया
  गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा घटना में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- किशनपाल पुत्र सियाराम सिंह निवासी नगला दर्शन थाना अवागढ़ एटा रेशमपाल पुत्र सियाराम निवासी  नगला दर्शन हैं
 नेत्र पाल चौहान थे जजमेंट संवाददाता एटा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More