ठगी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार,  चोरी किये हुए 2,90,000 रुपये बरामद

0
एटा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमे में साधू बनकर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर चोरों को चोरी किये गए 2,90,000 रुपये सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
रामभरोसे दास शिष्य श्री रामशिरोमणि महाराज निवासी आजई कला, एनएच2.जीएलए कॉलेज के सामने सीताराम सन्त सेवा गौशाला आश्रम मथुरा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 13.06.2020 को वादी अपने शिष्य जयपाल सिंह को लेकर मथुरा आश्रम में रह रहे दोनों साधू व बच्चा भगत के साथ अपनी कार से एटा होते हुए शिकोहाबाद के लिए जा रहे थे तभी एटा में जीटी रोड पर अलीगंज तिराहे से आगे खेमका पेट्रोल पंप के पास गाड़ी रोककर आवश्यक कार्य के लिए नीचे उतरा तथा शिष्य पानी लेने के लिए चला गया
उसी दौरान साधू तथा बच्चा भगत अपने सामान के साथ पॉलीथिन में रखे हमारे साढ़े सात लाख रुपये अपने साथ लेकर चले गए तथा हमारे काफी देर खोजबीन के बाद भी नहीं मिले इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 431/2020 धारा 379, 420 पंजीकृत किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया।  04. जुलाई.2020 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अलीगंज रोड मंडी गेट के सामने से दो अभियुक्तों को 2,90,000 रुपए के साथ गिरफ्तार  कर लिया
नामपता पूछने पर पहले अभियुक्त ने अपना नाम साधू उर्फ भारत पुत्र महिपाल व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम बच्चा भगत उर्फ भानुप्रताप पुत्र भारत बताया जामातलाशी में दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 2,90,000 रुपये बरामद हुए।
कड़ाई से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने ही मथुरा के एक साधू रामभरोसे की कार से साढ़े सात लाख रुपये चुराए थे जिसमें से बाकी के रुपये खर्च हो गए तथा 2,90,000 रुपये ही शेष बचे हैं। इस सम्बंध में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता :– साधू उर्फ भारत पुत्र महिपाल निवासी हिरदेपुर थाना अलीगंज एटा। बच्चा भगत उर्फ भानुप्रताप पुत्र भारत निवासी उपरोक्त है
नेत्रपाल चौहान राशि जजमेंट संवाददाता एटा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More