नाबालिग बालिका को घर से ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कराने के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार
एटा थाना निधौलीकलां पर 14.फरवरी.2020 को पंजीकृत धारा 328 342, 376, 120 बी भादवि व 4 पॉक्सो एक्ट* में फरार चल रही महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी 2020 को सरफुद्दीन खां पुत्र कल्लू खां निवासी शहवाजपुर थाना निधौलीकलां एटा द्वारा थाना निधौलीकलां पर इस आशय की सूचना दी गयी कि 12. फरवरी.2020 को उसके परिवार में शादी थी, जिससे परिवार के लोग वहां व्यस्त थे
इसका फायदा उठाकर गांव के ही सारिक और आरिफ उसकी नाबालिग पुत्री को जबरन घर से उठाकर ले गए और अपने घर पर ले जाकर नशीला पदार्थ सुंघाकर सारिक ने उसके साथ दुष्कर्म कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना निधौलीकलां को निर्देशित किया दिनांक 15. फरवरी.2020 को थाना निधौलीकलां पुलिस द्वारा
उक्त घटना के मुख्य आरोपी सारिक पुत्र निसार निवासी शहवाजपुर थाना निधौलीकलां एटा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, साथ ही उक्त घटना में प्रकाश में आई अभियुक्ता सन्नो बेगम को थाना निधौलीकलां पुलिस द्वारा दिनांक 07. जुलाई.2020 को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया हैगिरफ्तार अभियुक्तासन्नो बेगम पत्नी नियाज अहमद निवासी शहवाजपुरथानानिधौलीकलां, एटा उक्त घटना मैं सहयोगी थी