एटा पुलिस का वांछित अपराधी धरपकड़ अभियान जारी

0
नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में  पांच आरोपी युवक दबोचे
एटा  थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा  पंजीकृत *मुअसं- 185/2020 धारा 363, 366, 354(क), 506, 507, 323, भादवि, 8/12 पोस्को एक्ट तथा 3(2) (5) SC/ST अधिनियम* में वांछित चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कियाहै प्राप्त विस्तृत विवरण के अनुसार बंटू पुत्र नेकराम निवासी आवास कॉलोनी अवागढ़ द्वारा थाना अवागढ़ पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनाँक 01 जुलाई-2020 को  वह तथा उसकी पत्नी किसी जरूरी काम से घर से बाहर गए हुए थे
तभी आवास कॉलोनी के निवासी हसीन, आरिफ, शाहिल आदि आये और  उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गये तथा रात्रि में 10 बजे  पुत्री को कॉलोनी के पास छोड़कर भाग गए अगले दिन मेरे पास अंजान नम्बर से फ़ोन आया और जातिसूचक गाली देकर कहा कि तेरी लड़की की हमने अश्लील वीडियो बना ली है अगर तूने कोई शिकायत की तो हम इसे वायरल कर देंगे फिर मैंने कॉलोनी में जानकारी की तो उन्होंने मेरे फोन से नम्बर डिलीट कर मेरी पिटाई की
इस सूचना पर थाना अवागढ़ पुलिस ने दिनांक 07.07.2020 को मेरी  लिखित सुचना पर कार्यवाही करते हुए तथा सत्यता की जांच करते हुए पुलिस ने मेरा मुकदमा दर्ज कर लिया उपरोक्त केस में फरार चल रहे अभियुक्त आरिफ, शाहिल, धांसू, हसमुद्दीन, हसीन, को उन्हीं के घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

 

इनामिया अभियुक्त अजय यादव अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार
एटा थाना मिरहची पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वाॅछित चल रहे 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त अजय यादव को एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
थाना मिरहची पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान  थाना पिलुआ पर पंजीकृत मुअसं- 270/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वाॅछित चल रहे 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त अजय यादव पुत्र वीरेश निवासी नगला दुबे थाना पिलुआ एटा को एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर सहित नगला गंगाराम नहर पट्टी के पास से समय करीब 09.30 बजे गिरफ्तार किया  है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मिरहची पर आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैअभियुक्त अजय यादव का आपराधिक इतिहासः 1- मुअसं- 213/19 धारा 394, 411, 120बी, भादवि थाना पिलुआ, एटा। 2- मुअसं- 270/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पिलुआ एटा3- मुअसं- 111/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना मिरहची एटा
नेत्रपाल सिंह चौहान राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता एटा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More