विकास दुबे के दिल्ली में आत्मसमर्पण करने की संभावना, हाई अलर्ट पर एसटीएफ की दो टीमें

0
लखनऊ: कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में दो-तीन जुलाई की रात बिकरू गांव में एक सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपित विकास दुबे पांच दिन से फरार है ढाई लाख के इनामी विकास दुबे के दिल्ली में सरेंडर करने की सूचना पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ की दो टीमें हाई अलर्ट पर हैं इसके साथ ही दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश व हरियाणा के जिलों में भी उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमों ने डेरा डाल दिया है पुलिस का प्रयास दुर्दांत विकास दुबे की गिरफ्तारी का है_
_विकास दुबे की तलाश में लगीं पुलिस की टीमों को उसके दिल्ली या एनसीआर में छुपे होने का इनपुट मिला है इस सूचना के बाद से गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमों के साथ एसटीएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं इसको लेकर दिल्ली में कोर्ट के पास सतर्कता भी बढ़ा दी गई है विकास दुबे के वकीलों ने इस बाबत अपनी कार्रवाई तेज कर दी है दिल्ली में वह किस कोर्ट में आत्मसमर्पण करेगा, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है_
_उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे को आत्मसमर्पण का मौका ही नहीं देना चाहती दिल्ली में सरेंडर के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन देना होगा इसकी प्रक्रिया में एक-दो दिन से लेकर सप्ताह भर का समय लग सकता है यूपी पुलिस की एसटीएफ बीते 48 घंटे से दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क में है दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भी विकास दुबे को पकडऩे की कोशिश में जुट गई है यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारी एक-दूसरे के साथ संपर्क में हैं विकास दुबे को सबसे अधिक डर एनकाउंटर का है ऐसे में वह चाहता है कि किसी भी तरह से वह पुलिस के चंगुल में न आ सके_
_विकास दुबे की बीते दो दिन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेजी से तलाश हो रही थी मेरठ के साथ ही शामली, बागपत, बिजनौर, सहारनपुर में कई जगह पर इसके पोस्टर्स भी लगाए गए हैं मेरठ जोन के साथ ही हरियाणा के गुरुग्राम में भी पुलिस को सूचित किया गया था कानपुर घटना के बाद हरकत में आई पुलिस में दुर्दांत विकास दुबे को लेकर बड़ा तलाशी अभियान चलाया है वेस्ट यूपी के शहरों में सभी चार पहिया वाहनों की तलाशी तेज कर दी गई है_
_दिल्ली जाने वाले प्रमुख मार्ग पर विकास दुबे के पोस्टर्स लगाए गए हैं बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा तथा गाजियाबाद की प्रमुख सड़कों पर पोस्टर्स लगे हैं सभी थानों की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है जबकि हर टोल प्लाजा पर मोस्ट वांटेड विकास दुबे के पोस्टर लगे हैं_
गुरनाम सिंह राष्ट्रीय जजमेंट संवादाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More