डीएम सविन बंसलने की पहल : जनपद में डेंगू-प्लेटलेट्स आदि जांचों की दरें हुईं निर्धारित

0
हल्द्वानी, नैनीताल।
वर्तमान में डेंगू की सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में समस्त निजी चिकित्सालय, प्रयोगशाला प्रबन्धकों से समन्वय कर डेंगू जांच दर निर्धारित करने के निर्देश दिये। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी द्वारा निजी चिकित्सालयों (लैब) एवं आईएमए हल्द्वानी के प्रतिनिधियों से वार्ता कर डेंगू जांच दर निर्धारित की। जिसमें प्लेटलेट्स जांच दर 100 रूपये, सीबीसी जांच 200, डेंगू कार्ड टैस्ट जांच 700, डेंगू एलाइजा एनएस-1जांच 500, एलजीएम जांच 500 तथा एलजीजी जांच 500 रूपये होगी।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने निर्देश दिये कि डेंगू जांच निर्धारित दरों से अधिक धनराशि लेने पर सम्बन्धित प्रयोगशाला प्रबन्धकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालय चिकित्सक के लिखित परामर्श के उपरान्त ही डेंगू जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति संजीदा जिलाधिकाारी द्वारा बेस चिकित्सालय के लिए 30 लाख की धनराशि से दो एलाईजा टेस्ट मशीन व एक प्लेट्लेट्स सप्रेटर खरीदें, साथ ही एसटीएच में भी दो एलाईजा मशीन व 06 फाॅगिंग मशीनें क्रय की गई। अब दोनों चिकित्सालयों में दो व तीन एलाईजा मशीनें हो गई हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों का शीघ्रता से डेंगू, मलेरिया टेस्ट हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्षाकाल में मलेरिया-डेंगू संक्रमण काल में लैब 24 घंटे खुलेगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये की सभी चिकित्सालय फिजिशियन के लिखित संस्तुति पर ही डेंगू एलाईजा टेस्ट करेंगे तथा सभी चिकित्सालय एक गाईडलाईन पर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
ऐजाज जर्नलिस्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More