करोना संक्रमित युवक ने नोएडा से एटा तक बस में किया सफर स्वास्थ्यकर्मी को धमकाया
सार
कोरोना पॉजिटिव ने सार्वजनिक वाहन का किया प्रयोग
महामारी एक्ट का उल्लंघन करने की कार्रवाई की मांग
विस्तार
नोएडा में जांच के दौरान पॉजिटिव निकले युवक ने रोडवेज बस से सफर किया साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर घूमा भी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को धमकाने पर डिस्ट्रिक डाटा मैनेजर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मामले की शिकायत की है। इस पर सीएमओ ने मरीज पर महामारी अधिनियम ने अंतर्गत एटा एसएसपी से कार्रवाई को पत्र लिखा है।
डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर अतुल भदौरिया ने सीएमओ को दिए पत्र में बताया है कि अलीगंज तहसील के गांव मितौलिया निवासी एक युवक नोएडा में जांच में पॉजिटिव आया है। सूचना पर उससे संपर्क किया गया और नोएडा में कमरे में रहने को कहा गया, जिससे उसे वहां कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा सके।
उन्होंने बताया कि रात 10 बजे एक कॉल आई और पॉजिटिव आए युवक का रिश्तेदार बताते हुए मामले की जानकारी की। उन्होंने बताया कि युवक रोडवेज की बस से सिकंदराराऊ आ गया है। वह एटा आ रहा है। कर्मचारी ने रिश्तेदार को बताया कि मना करने के बावजूद मरीज ने सार्वजनिक वाहन का उपयोग किया। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर घूमा यह गलत है।
इसके बाद पॉजिटिव मरीज की काल आई और धमकी देते हुए बोला सीएमओ से बात हो गई है और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। स्वास्थ्यकर्मी ने मरीज के ऊपर महामारी एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की मांग की। जहां सीएमओ ने एटा एसएसपी को पत्र लिख मरीज के ऊपर कार्रवाई को कहा है।
एक मरीज द्वारा मना करने के बावजूद सार्वजनिक वाहन का प्रयोग किया गया। वहीं उसके द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारी से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यह गलत है। इसको लेकर एसएसपी से उसकी शिकायत की गई है। साथ ही कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। -डॉ. अजय अग्रवाल, सीएमओ
*R J दीपक वर्मा *