अर्न्तजनपदीय दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
महोबा। कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अर्न्तजनपदीय दो चोरों को चोरी का माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी मणिलाल पाटीदार ने जानकारी देते हुये बताया कि कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एसआई राजबहादुर सिंह, एसआई तनवीर अहमद, सिपाही दिनेश कुमार व अंकित कुमार ने सीओ सदर जटाशंकर के निर्देशन पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये युवक के पास से एक हजार रूपये व मोबाइल, दूसरे के पास से पांच सौ रूपये बरामद हुये है।
दोनों को पकड़कर कोतवाली लाया गया यहां उन्होंने अपने नाम मुफीश पुत्र शेर अली निवासी उरई बस स्टैण्ड राठ, दूसरे ने अपना नाम मुन्ना पुत्र कल्लू निवासी राठ बताये। दोनों को पकड़कर कोतवाली लाया गया और उनका चालान न्यायालय भेजा गया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये मुफीश के ऊपर आधा दर्जन चोरी, आर्म्स एक्ट व आबकारी एक्ट के मुकदमें राठ व कोतवाली महोबा में दर्ज है।