दुकान में तेज धमाके से दीवाल टूटी, दर्जी बुरी तरह जख्मी
एटा,। कोतवाली देहात के एक गांव में ट्रेलर की दुकान में तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि दुकान की दीवाल टूट गई, वहीं टेलर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
एसएसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की गई। धमाके की जांच के लिए आगरा की फोरेंसिक टीम बुलाई गई है।
थाना कोतवाली देहात के गांव कुसाडी में टेलर रवेंद्र पुत्र साहब सिंह की दुकान में शुक्रवार को अचानक तेज विस्फोट हुआ। दुकान का पूरा सामान बिखर गया और दीवाल टूट गई।
इस धमाके में टेलर बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची।पुलिस को जांच में सिर्फ पालिथीन के टुकड़े मिले हैं। धमाका के कारण का सुराग पता नहीं लग सका है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एटा पुलिस ने आगरा की फोरेंसिक टीम को बुलाने की बात कही है। कुछ ही देर में घटना स्थल पर एसएसपी आशीष तिवारी भी पहुंच गए।मामले की जांच की जा रही है।
गंभीर रूप से घायल ट्रेलर रवेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा माना जा रहा कि
यह भी पढ़ें: यूपी को बेहतर बनाना मेरा एकमात्र लक्ष्य: अखिलेश यादव