डीएम व एसपी द्वारा मुख्य बाजार में जाकर परखी कोरोना वायरस से बचाव की प्रक्रिया

0
महोबा। जिलाधिकारी महोबाअवधेश कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार मय कोतवाली नगर पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य बाजारों में जाकर कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर दुकानों को चेक किया गया । जिसके अन्तर्गत सभी कामगारों के मास्क चेक किये गये तथा काउन्टर पर सैनिटाइजर को भी चेक किया गया ।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा दुकानदारों से दुकान पर आने वाले ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज कराने व सभी को मास्क पहनने के बाद ही अन्दर प्रवेश करने दे । किराना की दुकानदारों से बिना मास्क लगाये ग्राहको को सामान न देने की हिदायत दी गई।
DM and SP go to the main market and test against the Corona virus
रोड़ पर चल रहे आटो, ई-रिक्सा आदि वाहन चालकों के मास्क चेक किया गये तथा उन्हे मास्क पहने सवारियों को ही बैठाने के लिए कहा गया। बाजार में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगो से 02 गज की दूरी बनाये रखने को कहा गया । पान-मसाला खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले से जुर्माना वसूलने व अवश्यक कार्यवाही हेतु प्र0नि0 कोतवाली को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा नियमो की अनदेखी करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु प्र0नि0 कोतवाली नगर श्री अनिल कुमार सिंह को निर्देशित किया गया ।
रिपोर्ट काजी आमिल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More