लॉकडाउन लगा करके क्या रोका जा सकता है कोरोना संक्रमण ?

0
यूं तो कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए, नगर में तालाबन्दी करना एक उचित फैसला होगा।
लेकिन इस परिपेक्ष्य में प्रशासन का उचित रुझान जगजाहिर नही हो रहा है ।
कुछ तस्वीरें जो कि आशिक चौराहा से प्राप्त की गयी है।
What can prevent corona infection by applying lockdown
जिनमें यातायात पुलिस द्वारा अनावश्यक तौर सड़क का घनत्व कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
अक्सर ऐसा तब होता है, जब या तो कोई नेता, अधिकारी का आगमन उस स्थानविशेष में हो अथवा कोई समारोह के दौरान, जहाँ मुख्य मकसद भीड़ को कम करना हो।
कहीं कहीं इन बैरियर्स का प्रयोग बड़े वाहनों को रोकने या जांच तफ्तीश हेतु किया जाता है ।
लेकिन कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये, इसका प्रयोग कैसे प्रभावशाली हो सकता है? समझ के बाहर है।
सड़क को पूर्ण रूप से बंद करना भी समझ मे आता है कि इसके प्रभाव जनसमूह एकत्रीकरण में पाबन्दी लगा कर वायरस प्रसार पर रोक लगाई जा सकती है।
लेकिन घनत्व कम करने से, लोगों द्वारा देहदूरी बनाने में असुविधा होगी ।।
यातायात प्रशासन ने इस विषय पर पुनर्विचार का निवेदन है।
विभु चौबे-राष्ट्रीय जजमेंट-संवाददाता-झाँसी 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More