उन्नाव: एंबुलेंस से उतर भागी कोरोना संक्रमित मां बेटी, तलाश जारी

0
बिछिया(उन्नाव)। शहर के मोहल्ला तालिब सरांय में कोरोना संक्रमित मिलीं मां-बेटी कोविड अस्पताल में एंबुलेंस रुकते ही उतरकर भाग निकलीं। स्वास्थ्य टीम ने दोनों का पीछा किया लेकिन वह भाग गईं। स्वास्थ्य टीम ने पुरवा कोतवाली पुलिस को सूचना दी है।
शहर के मोहल्ला तालिब सरांय निवासी मां-बेटी की रिपोर्ट संक्रमित आने के बाद एंबुलेंस से दोनों को सरस्वती मेडिकल कॉलेज से बिछिया कोविड अस्पताल लाया गया था। एंबुलेंस रुकने पर जैसे ही दरवाजा खोला गया मां-बेटी भाग निकलीं। स्वास्थ्य कर्मियों ने पीछा किया। लेकिन कोरोना संक्रमित होने से उन्हें किसी ने पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई। दोनों के भागने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरपी सचान ने सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार को सूचना देने के साथ ही पुरवा कोतवाली में भी सूचना दे दी है। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि पुलिस के साथ स्वास्थ्य टीम उनकी तलाश कर रही है। जैसे ही दोनों मिलती हैं भर्ती कराया जाएगा।
बांगरमऊ प्रतिनिधि के अनुसार नदियासा मोहल्ला निवासी महिला की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के 9 सदस्यों को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया है। मोहल्ला निवासी युवक की बेटी का हरदोई जिले के मल्लावां में शादी हुई है। रविवार को वह अपने मायके नदियासा आई थी। अचानक उसकी तबियत खराब होने पर परिजनों ने उसे लखनऊ के नर्सिंगहोम में भर्ती कराया था। बुधवार देर रात रिपोर्ट संक्रमित आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची और माता-पिता सहित परिवार के 9 सदस्यों को आइसोलेट कराया है। वहीं, परशुराम मोहल्ला में पहले संक्रमित मिले युवक के संपर्क में रहे तीन लोगाें को आइसोलेट कराया गया है।
वहीं, जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन की जांच में तीन और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें शहर के मोहल्ला पीडीनगर निवासी 35 वर्षीय युवक, किशोरीखेड़ा का 22 वर्षीय युवक व चमरौली गांव निवासी 30 वर्षीय युवक शामिल हैं। इन सभी को एंबुलेंस से औरास कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके संपर्क में रहने वालों की तलाश कर आइसोलेट कराएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More