बैंक ड्राफ्ट लाओ सोलर पंप पाओ

0
देवरिया :- पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ और सोलर पैनल लेकर जाओ इस योजना को उप कृषि निदेशक डा. ए.के.मिश्र के द्वारा बताया है कि गरीब कन्याव रोजगार पी0एम0 कुशुम योजना अन्तर्गत वर्ष 2020-21 हेतु 5 एच0पी0ए0सी0 सोलर पम्प का आवंटन जनपद हेतु प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया है कि जनपद के इच्छुक कृषक उप कृषि निदेशक देवरिया कार्यालय में सम्पर्क करते हुए सोलर पम्प का लाभ ले सकते है। सोलर पम्प हेतु लाभार्थियों का चयन ‘‘पहले बैंक डाफ्ट लाओं पहले सोलर पम्प पाओं’’ के आधार पर किया जायेगा। 5 एच0पी0 ए0सी0 सोलर पम्प जनपद हेतु कुल लक्ष्य की संख्या 02 हैै। सोलर पम्प का कुल मूल्य 236912, केन्द्रांश 30 प्रतिशत रुपये में 71074, राज्यांश 30 प्रतिशत रुपये में 71074 तथा कृषक अंश 40 प्रतिशत रुपये में 94765 है।
उन्होने बताया है कि सोलर पम्प चयन हेतु पात्रता कृषि विभाग पोर्टल पर पंजीकृत कृषक के पास 6 इन्च की बोरिंग तथा अधिकतम 50 मीटर तक गहराई तक प्राप्त जल स्तर उपयुक्त होगा। लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जायेगा। कृषक जिनके पास विधुत संचालित पम्प है, उन्हे पात्रता की सूची में सम्मिलित नही किया जायेगा तथा और भी भविष्य में कोई योजना अगर आती है तो सबसे पहले उन को सूचित किया जाएगा ईमेल मोबाइल फोन के माध्यम से !
सम्पूर्णेश पांडे राष्ट्रीय जजमेंट संवादाता सलेमपुर तहसील

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More