डकैती डालने गए बदमाश, पुलिस ने दबोचे साथियों की तलाश

0
एक माह पहले कैली गांव के तीन मकानों में हुई डकैती का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो हाथ नहीं आ सके। वहीं एक आरोपी को पुलिस पहले ही किसी अन्य मामले में जेल भेज चुकी है।
 कैली गांव में एक माह पहले दर्जनभर बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच की टीम बताकर तीन मकानों में डकैती डाली थी। बदमाश नकदी, सोने, चांदी के जेवर सहित लाखों का माल ले गए थे। एसपी देहात अविनाश पांडेय, एएसपी, क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर जांच की थी।
घटना की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने पीड़ितों को जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को थाना पहुंचे एसपी देहात अविनाश पांडेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कैली की घटना को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था।
इसमें फुरकत पुत्र इंसाफ अली, नजाकत पुत्र जान मोहम्मद, कल्लन पुत्र शाका, मुजाहिद पुत्र ताहिर निवासी गांव तोड़ी, थाना भोजपुर और जफरयाब पुत्र ओसाफ निवासी उलधन शामिल थे।
शुक्रवार सुबह पुलिस ने गश्त के दौरान नरहाड़ा सलेमपुर तिराहे स्थित मुखिया चौक से मुठभेड़ के दौरान फुरकत व नजाकत को दो तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि कल्लन और मुजाहिद अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से 3170 रुपये, दो मोबाइल, दो अंगूठी, बैंक पासबुक सहित अन्य सामान बरामद किया। जफरयाब पहले ही तमंचे के साथ जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार फरार दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
R J दीपक वर्मा✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More