तिनसुकिया नरसंहार: गवाहों ने कहा, किसानों को लाइन में खड़ा कर पीछे से मारी गोलियां

0
सेना जैसी वर्दी और घातक हथियारों से लैस छह बदमाश दो मोटरसाइकिल पर बैठ ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे पहुंचे। उन्‍होंने बंगाली-भाषी वाले छह पुरुषों को चिन्हित किया, उन्‍हें एक जलधारा पर बने पुल पर ले गए, दूसरी तरफ देखने को कहा और पीछे से गोलियां बरसा दीं।
पुलिस अधीक्षक पीएस चांगमई ने द इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया, ”मौके से एके-47 के कम से कम 38 खाली कार्ट्रिज बरामद हुई हैं। इस जघन्य घटना में पांच लोग मारे गए, सिर्फ 17 साल के शादेब नामशूद्र ही जिंदा बचे हैं क्‍योंकि वह उसी जलधारा में गिर गए थे।
मारे गए सभी लोग सब्जियां उगाने वाले काश्‍तकार थे। पुलिस अधिकारियों ने इसमें उग्रवादी संगठन उल्फा का हाथ होने की आशंका जताई थी,
मगर उसने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया।असम के तिनसुकिया जिले का बिसोनीमुख गांव 1 नवंबर को गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। 
मृतकों की पहचान श्‍यामलाल बिस्‍वास (60), अनंत बिस्‍वास (18), अभिनाश बिस्‍वास (25), सुबल दास (60) और धनंजय नामशूद्र (23) के रूप में हुई।
शादेब के अलावा, अभिनाश की पत्‍नी उर्मिला (21), उसका छोटा भाई सुशेन(22) और बिस्‍वास परिवार के घर आई मेहमान जनमनि सोनोवाल नायक (20) गवाही देने को तैयार हैं। नायक के अनुसार, चार लोग घर में घुसे, अनंत और शादेब से साथ चलने को कहा।
नायक ने कहा, ”वे (हमलावर) असमी में बोल रहे थे, उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें कुछ बात करनी है। बोले कि बातचीत के बाद उन्‍हें वापस आने दिया जाएगा।”
अपनी बेटी के साथ बाहर खेल रहे अभिनाश को भी साथ आने को कहा गया। उर्मिला ने बताया, ”मेरे पति ने बेटी को मुझे थमाया और चले गए। सबने सोचा कि वह लोग सैनिक हैं क्‍योंकि उन्‍होंने कपड़े ही ऐसे पहन रखे थे।”
उर्मिला, नायक और सुशेन उन लोगों के पीछे भागे। नायक ने कहा, ”उन्‍होंने हमें अपनी बंदूकों से मारने की धमकी दी…हमको वापस जाने को कहा। हम डर गए और घर लौट आए।”
उन्‍होंने अभिनाश और अनंत के पिता मोहनलाल को जगाया। मोहनलाल के अनुसार, ”मैंने अपनी टॉर्च उठाई और दरवाजे की तरफ भागा, लेकिन कोई दिखा नहीं।
शायद वह पुल तक पहुंच चुके थे। कुछ मिनटों बाद, हमने तेज आवाजें सुनीं, पटाखों जैसी।” गांववालों का कहना है कि श्‍यामलाल को उसी दुकान से उठाया गया, जबकि सुबल और धनंजय को सड़क से पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक फिर आया घाटे में, 4,532 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More