पीएसी के जवान सहित 5 कोरोना संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 169 के पास
एटा देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते क्रम में जनपद में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने से जनपद मे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है जनपद के थाना मलावन, कोतवाली नगर क्षेत्रों में 5 कोरोना संक्रमितों के पाए जाने की पुष्टि हुई है ।जिनमें तीन लोग पीएसी के जवान हैं थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम सोंहार तथा पीएसी केम्पस स्थित तीन जवानों के सैंपल 6 जुलाई को अलीगढ़ मुस्लिम मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से तीन पीएसी के जवानों सहित चार पॉजीटिव निकले साथ ही एक वृद्ध की सैफई मेडिकल कॉलेज से पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है यह वृद्ध कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी हैं जिसका कोरोना टेस्ट सैफई मेडिकल कॉलेज में किया गया था वहां से उसकी पॉजिटिव पाए जाने कि रिपोर्ट प्राप्त हुई है
सीएमओ अजय अग्रवाल ने बताया कि इनमें से एक युवक शहर के हाथी दरवाजा के पास का निवासी है तथा तीन पीएसी कंपाउंड और एक थाना मलावन के गॉव सोंहार का रहने वाला है सभी स्थानों को चिन्हित करके उसे हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया जाएगा साथ ही पूरे क्षेत्र को सैनैटाइज करा कर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की हिस्ट्री का भी पता लगाया जाएगा उसके बाद हिस्ट्री के आधार पर उसके परिजन तथा अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा जिससे संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके
नेत्रपाल सिंह चौहान राष्ट्रीय जजमेंट एटा