गुल्ली-डंडा खेलते समय कनपटी पर डंडा लगने से बालक की मौत

0
बेलाताल ( महोबा ) कई बार मौत का पंजा भी ऐसा झपट्टा मारता है कि जिसको सुनकर विश्वास कम आश्चर्य ज्यादा होता है. ऐसा ही एक हादसा अजनर में हुआ है जहां गुल्ली-डंडा खेलने के दौरान एक बालक की कनपटी में डंडा लग गया . चोट इतनी जानलेवा साबित हुई कि अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया .
अजनर निवासी रामेश्वर कुशवाहा का इकलौता बेटा करन उम्र बारह वर्ष सुबह अन्ना जानवरों से फसल की रखवाली करने खेत पर गया था . वहां मुहल्ले के कुछ साथी बच्चे भी मौजूद थे . सभी हमउम्र बच्चे मिलकर गुल्ली – डंडा खेलने लगे . खेलते समय साथी धर्मेन्द्र की बारी आई और उसने जैसे ही गुल्ली में डंडा मारा कि डंडा करन की कनपटी पर लगा और वह वहीं गिर पडा . साथी बच्चों ने इसकी सूचना करन के परिजनों को दी. आनन – फानन में करन को उसके परिजन इलाज हेतु नौगांव ले गए . जहां डाक्टरों ने उसका चैकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
इकलौते बेटे की मौत से माता – पिता बदहवास हालत में है । रामेश्वर की दो संतानें थीं जिनमें करन व दस वर्षीय बेटी क्रांति है . परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है .
काजी आमिल राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता महोबा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More