नोडल अधिकारी ने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर लिया जायजा

0
एटा शासन द्वारा तीन दिवसीय दौरे पर भेजे गए सत्येन्द्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उ0प्र0 लखनऊ ने दूसरे दिन अवागढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं अवागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत बसुंधरा में भ्रमण कर संचारी रोग नियंत्रण अभियन, दस्तक अभियान, विशेष सर्विलांस अभियान, सफाई अभियान, पेयजल आपूर्ति आदि का जायजा लिया। सचिव एवं नोडल अधिकारी ने एलवन फैसिलिटी सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरथरा एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर सेंट मैरी पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल का भी औचक निरीक्षण कर उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी की। सचिव ने निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल में मेडिकल टीम द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सचिव एवं नोडल अधिकारी द्वारा वसुंधरा में नवीन पुलिस चैकी का भी निरीक्षण किया गया।
सचिव ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोविड-19 एवं क्षेत्रीय समस्याओं पर किया विचार विमर्श
सचिव एवं नोडल अधिकारी ने* कलक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने इस दौरान जनप्रतिनिधियों से कोविड-19 एवं क्षेत्रीय जनसमस्याओं के संबंध में विचार विमर्श किया। उन्होंने बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग लोगों तथा गम्भीर बीमारी से ग्रस्त लोगों की सूचना ग्राम निगरानी समितियों को उपल्बध कराने में सहयोग करें ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बुजुर्गों को बचाया जा सके। सर्विलांस अभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान को हर हाल में सफल बनाने में सहयोग किया जाए।*इस दौरान* नोडल अधिकारी कोविड राजेश कुमार, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, चेयरमैन अवागढ़ महेश पाल सिंह, विकास मित्तल, देवलाल लोधी, महमूद जुबेरी, सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश अग्रवाल,  एएसपी राहुल कुमार, एसडीएम जलेसर अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।
नेत्रपाल सिंह चौहान-राष्ट्रीय जजमेंट-एटा 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More