बेलखेड़ा पुलिस ने पकड़ा जुआ, 12 जुआरी गिरफ्तार, 56 हजार 200 रूपये जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) अगम जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है।
थाना बेलखेड़ा में दिनांक 10-07-2020 के भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम पिपरिया कला में तालाब के पास कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों पैसों का दांव लगाकर हारजीत का जुआ मन्ना खेल रहे हैं, सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम पिपरिया कला में तालाब के पास घेराबंदी कर जुआ मन्ना खेल रहे 12 जुआरियों केा पकडा
नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम राजेन्द्र सिंह लोधी, पुष्पेन्द्र सिंह लोधी, दोनों निवासी ग्राम पिपरिया कला, मोहन सिंह लोधी निवासी ग्राम टिकरी खम्देही थाना शहपुरा ,अखिलेश रजक निवासी गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, संदीप भुर्रक निवासी बेलखेड़ा, चैन सिंह लोधी निवासी बजरंगगढ़ थाना पाटन, बाबूलाल ठाकुर निवासी सुआतला जिला नरसिंहपुर, अवधेश सिंह राजपूत, अरविन्द सिंह राजपूत दोनों निवासी भिटौनी शहपुरा, धर्मेन्द्र सिंह लोधी निवासी पिपरिया कला, फूल सिंह लोधी निवासी ग्राम कुवरपुर थाना पाटन एवं कमलेश प्रजापति निवासी ग्राम लोलरी,
सुआतला जिला नरसिंहपुर के रहने वाले बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 56 हजार 200 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
जुआडियों को रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी बेलखेडा उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी, उप निरीक्षक संजय पाण्डे, पीएसआई रविन्द्र डुडवा, आरक्षक संदीप घोषी, जयंत, ललित, मोहित, कैलाश, प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।