अंकों के दबाव में बच्चों की प्रतिमा खोने का डर, फर्जी उर्दू शिक्षकों से रिकवरी की नोटिस

0
नंबरों के दबाव में छात्रों की वास्तविक प्रतिभाएं हो रही खत्म: –
जौनपुर : सीबीएसई इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी हुआ। इस दौरान 95 फीसद से ऊपर करीब 30 छात्रों ने अंक हासिल किए होंगे तो 90 के ऊपर अंक पाने वालों की भरमार है। कुल मिलाकर वर्तमान समय में छात्रों में अंकों को पाने की जो होड़ मची हुई है। ऐसे में अभिभावकों के दबाव को भी नकारा नहीं जा सकता है।
दैनिक जागरण ने इन बिदुओं पर मंगलवार को शिक्षाविदों से उनकी राय जानी तो उन्होंने कहा कि नंबरों के दबाव में छात्रों की वास्तविक प्रतिभाएं खत्म हो रही है। इससे संभलना होगा।छात्रों में नंबरों की होड़ शुभ संकेत नहीं है। बच्चों को स्वतंत्र रूप से विकसित होने दिया जाए, अभिभावक भी केवल दबाव बना रहे हैं। आज के समय में केवल डिग्रियां व नंबर बेचे जा रहे हैं। प्रतिभा नंबरों की मोहताज नहीं होती है। छात्रों को प्रतिभा निखारने का मौका दिया जाना चाहिए, जिससे पढ़ाई से अलग हटकर भी वह अपने हुनर को दिखा सके।
-डा.सत्यप्रकाश सिंह, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य संकाय, टीडी कालेज जौनपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More