आपराधिक मामलों में संलग्न लोगो को नहीं मिलेगा टिकट: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

0
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में सड़क से लेकर जेल तक अपराधियों के सत्ता संरक्षित सिंडीकेट से संचालित हो रहे हैं। जबकि अपराधियों को राजनीति में आने से रोकना चाहिए। इसी उद्देश्य से सपा ने खराब छवि वालों को टिकट न देने का निर्णय पहले ही ले लिया है।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि पारदर्शी एवं स्वच्छ राजनीति के लिए राजनीतिक दलों एवं सरकार को स्वस्थ परंपराओं का निर्वाह करना चाहिए। सार्वजनिक जीवन की ऐसी व्यवस्था ही समाज और राष्ट्र हित में है। लेकिन भाजपा राज में अपराध और अपराधियों पर सरकार का नियंत्रण नहीं रह गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और उनके रिश्तेदार मर्जी के मालिक बन गए हैं। उनमें कानून का भय नहीं रह गया है। अपराधियों के मन इतने बढ़ गए हैं कि सिद्धार्थनगर जिला कारागार में कमीशन देकर जेल में बाहर से रकम मंगवाने का रैकेट सामने आया है। अलीगढ़ में पूर्व मेयर के पति व भाजपा नेता को चेकिंग के दौरान हेलमेट न पहनने पर जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने धमकी दी।
प्रयागराज में दरोगा के बेटों ने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति है। अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल में सरकार लोगों को रोजी-रोटी की गारंटी देने में नाकाम साबित हुई है। हताशा व निराशा में लोग मौत को गले लगा रहे हैं। गोरखपुर में रविवार को एक युवक ने परेशान होकर जहर खा लिया तो बड़हलगंज  में महिला ने फांसी लगा ली। बाराबंकी में भी एक दंपती दो बच्चों सहित संदिग्ध हालात में मृत पाए गए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More