एटा: लूट कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक सिपाही को लगी गोली, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

0
उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में पुलिस और बदमाशों की भिड़ंत हो गई। एटा-कोतवाली नगर के क्रिश्चियन कॉलेज के पास हुई लूट की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम ने बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस और घटना में प्रयुक्त लूटी गई मोटर साइकिल, मोबाइल व नकदी बरामद की गई है। मुठभेड़ के दौरान सिपाही गोली लगने से घायल हुआ है।
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विनय कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अशोक कुमार सिंह को बुधवार रात करीब 12 बजे सूचित किया कि एक काले रंग की हीरो होंडा पैशन प्रो पर दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल, सैमसंग मोबाइल फोन और 4500 रुपए नकद लूट ली है। घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत क्रिश्चियन कॉलेज के पास हुई है।
इस सूचना पर कोतवाली नगर, कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम ने आगरा रोड पर बदमाशों का पीछा किया। जावड़ा नहर पुल के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई फायरिंग में अभियुक्त जुम्मन शाह के बाएं पैर और स्वाट टीम के एक आरक्षी महेंद्र प्रताप के दाहिने हाथ में गोली लगने से दोनों घायल हो गए।
मौके से घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल फोन और कुल 4500 रुपए नगद और एक तमंचा, कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। घायल आरोपी और आरक्षी को जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुम्मन शाह के रूप में हुई है जो एक सक्रिय अपराधी है। थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर और टॉप-10 अपराधी है। जो डकैती, दोहरे हत्याकांड, लूट, जबरन वसूली और गैंगस्टर एक्ट जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे चुका है।
उसके खिलाफ एटा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के विभिन्न थानों में बीस से अधिक मामले दर्ज हैं। अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आपराधिक इतिहास जुम्मन शाह पुत्र अमरू खॉ निवासी ईखू जंगल थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
1- मु0अ0सं0 143/04 धारा 379/416 भादवि थाना फरिहा फिरोजाबाद
2- मु0अ0सं0 20/06 धारा 382 भादवि थाना नारखी, फिरोजाबाद
3- मु0अ0सं0 34/06 धारा 307 भादवि थाना फरिहा, फिरोजाबाद
4- मु0अ0सं0 40/06 धारा 392 भादवि थाना फरिहा, फिरोजाबाद
5- मु0अ0सं0 47/06 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना फरिहा, फिरोजाबाद
6- मु0अ0सं0 62 /06 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना नारखी, फिरोजाबाद
7- मु0अ0सं0 79/09 धारा 379 भादवि थाना फरिहा, फिरोजाबाद
8- मु0अ0सं0 धारा 302/411/397 भादवि, थाना अवागढ, एटा
9- मु0अ0सं0 334/12 धारा 379/411 भादवि, थाना अवागढ़, एटा।
10- मु0अ0सं0 14/13 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना अवागढ़, एटा।
11- मु0अ0सं0 149/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी, फिरोजाबाद।
12- मु0अ0सं0 270/18 धारा 379/411 भादवि थाना अवागढ़, एटा।
13- मु0अ0सं0 544/18 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना जलेसर एटा
14- मु0अ0सं0 545/18 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर एटा।
15- मु0अ0सं0 145/19 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली देहात, एटा।
16- मु0अ0सं0 146/19 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली देहात, एटा।
17- मु0अ0सं0 147/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोत.देहात एटा।
18- मु0अ0सं0 457/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली देहात, एटा।
19- मु0अ0सं0 556/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात, एटा।
नेत्र पाल चौहान -राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता-एटा ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More