पर्ची लेकर निर्धन महिलाएं पहुंची विधायक निवास, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
काशीपुर (उधमसिंह नगर)। राशन किट बांटे जाने की अफवाह पर सैकड़ों महिलाएं क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा के कैंप कार्यालय पहुंच गयीं। इस दौरान सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी फोर्स लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने भीड़ को काफी मशक्कत के बाद तितर-बितर किया। महिलाओं का आरोप है कि उन्हें राशन कार्ड की पर्ची देकर प्रधानों द्वारा भेजा गया। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बीच काशीपुर से भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के रामनगर रोड स्थित कैंप कार्यालय पर देखते ही देखते महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
खड़कपुर देवीपुरा वैशाली कॉलोनी श्यामपुरम समेत दूरदराज की सैकड़ों महिलाएं हाथों में राशन कार्ड की पर्ची लिए विधायक श्री चीमा के कार्यालय पर जमा हो गयीं। महिलाओं का कहना था कि उन्हें जनप्रतिनिधियों द्वारा पर्ची दी गई है। उन्हें बताया गया कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा निर्धन परिवार के लोगों को राशन किट का वितरण किया जायेगा।
इधर जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी तत्काल फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। महिलाओं को जब यह पता चला कि राशन किट वितरण कोरी अफवाह है, तो ममहिलाएं मायूस हो गयीं। इस दौरान भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी। तमाम मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया।
वहीं काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि यह कोरी अफवाह उनके विरोधियों की तरफ से उड़ाई गई है और वह ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेंगे। इधर एसएसआई ने कहा कि अफवाह उड़ाने वाले लोगों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।