बिजली की सप्लाई न होने से किसानों और आम जनता को हो रही परेशानी।
गढ़ी विद्युत् उपकेंद्र के लापरवाही के कारण कई दिनों तक नही रहती गाँवो में बिजली।
शिकायत के बाबजूद नही दिया जाता शिकायतो पर ध्यान।
त्योंथर / मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के त्योंथर क्षेत्र के उपकेंद्र गढ़ी के अंतर्गत खबरा, पटहट, घटेहा,चौखड़ा,गढ़ी,भोथी टगहा, इटौरी,सूती,आदि सैकड़ो गाँवो में पिछले दो माह से विद्युत के उपभोक्ता परेशान है खासकर के किसान, जो खेती पर निर्भर है जिनका खेती के लिए एक मात्र सहारा है बिजली।
लेकिन आये दिन बिजली के आंख मिचौली से किसान और आम जनता परेसान है।
वही ग्रामीणों का कहना है हमारे क्षेत्र में अक्सर दूसरे तीसरे दिन दस दस घंटे बिजली गुल रहती है ऐसे में हम लोग किसानी कैसे कर पाएंगे और विभाग के जेई एई व एसडीओ शिकायत पर ध्यान ही नही देते है। जबकि बारिष के मौसम में तेज उमस और गर्मी होने से आमजनता काफी परेशान हो रहे है दूसरी ओर कोरोना जैसे माहमारी के कारण लोग अपने अपने घरों में रहने के लिए मजबूर है ऐसे में बिजली के एक से दो मिनट के आवा जाही के कारण लोग परेसान हो रहे।
अब सवाल ये उठता है कि जब म.प्र.सरकार खासकर किसानों के लिए 24 घंटे बिजली देने की बात कर रही है
लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियो द्वारा किसानों और आम जनता के साथ छलावा कर रही है तो क्या ये मुख्यमंत्री की घोषणा महज दिखावा है या विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों के लापरवाही का नतीजा है।