9 वर्षों से फरार गैरम्यादी वारंटी पकडा गया, बाबा के वेश में भिक्षाव्रत्ति करता था
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा चेारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादवि के प्रकरणों एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली का विशेष अभियान चलाया गया है इसके साथ ही फरार आरोपियेां एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है।
थाना प्रभारी लार्डगंज मधुर पटेरिया ने बताया कि वर्ष 2011 में अर्जुन राज उम्र 32 वर्ष निवासी जगदीश मंदिर गढा फाटक को चाकू के साथ पकड़ा गया था जिसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 679/2011 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था, जमानत पर रिहा होने के पश्चात तारीख पेशी पर उपस्थित नहीं होने के कारण अर्जुन राज का गैर मियादी वारंट जारी किया गया था। पूछताछ पर पडोसियो के द्वारा मकान खाली कर कहीं चले जाना तथा कहा गया है कि जानकारी नहीं होना बतायी जा रही थी।
इसी दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर ज्ञात हुआ कि अर्जुन राज तिलवारा घाट मे नर्मदा जी के किनारे टपरिया बनाकर सपरिवार रह कर भिक्षावृत्ति कर रहा है। यह जानकारी लगते ही प्रधान आरक्षक जमुना, श्यामसुंदर तिवारी आरक्षक मानवेन्द्र, दान सिंह की टीम के द्वारा तिलवारा घाट पर पतासाजी करते हुये अर्जुन राज उम्र 41 वर्ष जो बाबा बनकर तिलवारा घाट में भिक्षावृत्ति कर रहा था को पकड़ा गया है।