महोबा: एसपी ने किया आल्हा चौक का निरीक्षण, तीन हजार की आबादी में लिये 6 सैम्पिल
-
स्वास्थ्य विभाग की टीम देख खेतो को चल दिये ग्रामीण
-
कोरोना पॉजीटिव महिला मिलने पर स्वास्थ्य परीक्षण को कई थी गांव टीम
बेलाताल/महोबा 22 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी पीके सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम रगौलिया बुजुर्ग गांव स्वास्थ्य परीक्षण के लिये पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही ग्रामीण अपने-अपने खेतों की ओर चल दिये और कुछ लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर लिये।
बताते चले कोरोना संक्रमण से सभी लोग सुरक्षित रहे इसको ध्यान में रखते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी डा. पीके सिंह के साथ प्रवीण कुमार, मनोज रावत, महेन्द्र सिहं, सहित स्वास्थ्य कर्मी गांव पहुंचे यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही ग्रामीण अपने-अपने खेतों की ओर चल दिये और कुछ अपने घरों में रहते हुये दरवाजे भी बंद कर लिये। बताते चले रगौलिया बुजुर्ग में पूर्व में एक महिला कोरोना पॉजीटिव निकली थी जिसका इलाज बांदा में चल रहा है। डा. पीके राजपूत ने बताया कि स्वास्थ्य टीम के साथ वह भी गये थे और पॉजीटिव परिवारजनों की ही जांच हो पायी है। जबकि ग्राम की संख्या तीन हजार है, उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख ग्रामीण खेतों की ओर चले गये। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा गांव के ग्रामीणों की जांच की जानी है। यह भी बताया अभी तक गांव से मास्क 6 सैम्पिल लिये गये है।
-
कन्टेमेंट जोन में नहीं खुलेगी कोई दुकाने
-
पेट्रोलपम्प पर अनावश्यक भीड़ न होने दे एकत्रित
महोबा 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने आल्हा चौक पर कन्टेमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान एसपी द्वारा वर्तमान स्थिति का जायजा लिया उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को सर्तक दृष्टि बनाये रखने व आवागमन पर पूर्ण पाबंदी लगाने के निर्देश दिये।
बुधवार को एसपी मणिलाल पाटीदार कन्टेमेंट क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंच गये निरीक्षण दौरान कन्टेमेंट जोन में कोई भी दुकान नहीं खोली जायेगी। एसपी द्वारा डयूटी प्वांइट को चैक करते हुये क्षेत्र में आस-पास अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर कार्यवाही की जाये तथा पेट्रोल पंप पर अनावाश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न हो। कोविड-19 नियमों का पूर्णतः पालन कराया जाये। लोगों को आरोग्य सेतु एप्प के विषय में जागरूक करते हुये डाउन लोड कराया जाये। क्षेत्र के लोगों को नोवल कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु जागरूक किया जाये। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार भी मौजूद रहे।