नेनीताल : डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

0
हल्द्वानी (नैनीताल)। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में बंद पड़ी आईसीयू शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन देने हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय पहुंचा। जहां जिलाधिकारी के ना मिलने से प्रतिनिधिमंडल नाराज हो उठा और कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गया। बाद में जिलाधिकारी के ज्ञापन लेने व समस्याओं के समाधान के आश्वासन पर प्रतिनिधिमंडल शांत हुआ।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शुक्रवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर पहुंचा। जहां अपर जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल से जिलाधिकारी के मौजूद न होने व ज्ञापन उन्हें सौंपने की बात कही, जिस पर कांग्रेसी भड़क गये और इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेसी कार्यालय के बाहर ही धरने में पर बैठ गये। कांग्रेसियों का कहना था कि जिलाधिकारी समय देने के बावजूद उनसे नहीं मिल रहे हैं, जो जनप्रतिनिधियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। उनका कहना था कि वह स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे हुए हैं।
बावजूद इसके उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया है। इस बीच जिलाधिकारी सविन बंसल ने कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल को बुलवाकर उनकी समस्या सुनीं। कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में अनेकों समस्याएं व्याप्त हैं। वहां मौजूद चिकित्सा उपकरणों का समुचित लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं कोरोना के इस संक्रमणकाल के दौर में अस्पताल की आईसीयू तक बंद पड़ी हुई है। जिसे जनहित को देखते हुए तत्काल शुरू कराए जाने की आवश्यकता है। इस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का भरोसा प्रतिनिधिमंडल को दिया।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, उपाध्यक्ष हेमंत बगड्वाल, प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, सचिव सुहेल अहमद सिद्दीकी आदि शामिल रहे।
ऐजाज हुसैन  राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो उत्तराखंड –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More