जबलपुर पुलिस के सरहानीये कार्य एक नजर में पढिये

0
मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार , 14 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख रूपये का कार सहित जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा समस्त राजपत्रित व थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त आरोपियो की तलाश पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  शिवेश सिंह बघेल तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम ने नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त  आरोपी को पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई ।

थाना कुण्डम में दिनंाक 23-07-2020 की शाम बजे विश्सनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम रानीपुर का रहने वाला विन्नू उर्फ विनोद झारिया अपनी सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 7619 में मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये शहपुरा डिण्डौरी तरफ जा रहा  सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम खदिया तिराहा के आगे अग्रवाल फाम्र्स के पास मेन रोड पर दबिस दी गई, शाम लगभग 6-40 बजे मुखबिर के बतायी नम्बर की कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 7619 को रोका नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम विन्नू उर्फ विनोद झारिया उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रानीपुर थाना कुण्डम का रहने वाला बताया, जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये लेने पर   कार की डिग्गी में एक सफेद रंग की बोरी मे  मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, जो तौल करने पर 14 किलो 400 ग्राम कीमती लगभग 2 लाख रूपये का  होना पाया गया, उक्त गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त करते हुये धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
रास्ता रोक कर मारपीट करते हुये टीव्हीएस मोपेड, मोबाईल एवं नगदी रूपये छीनने वाले आरोपी रिपोर्ट होने के बाद 24 घंटे के अंदर पकड़े गये, छीनी हुई मोपेड, एवं मोबाईल तथा नगदी 450 रूपये जप्त
थाना घमापुर अपराध क्रमांक   747/2020 धारा 341, 394, 34 भा.द.वि.
गिरफ्तार आरोपीः
1- शुभम स्वामी उम्र 25 वर्ष निवासी व्हीकल रांझी,
2-प्रीतम सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी व्ही.एफ.जे. रामनगर,
3-अंकित मसीह उम्र 22 वर्ष निवासी शांति नगर व्हीकल,
जप्ती : –   छीना हुआ मोबाईल फोन, टीव्हीएस मोपेड एवं नगदी 450 रूपये जप्त ।
घटना का विवरण –
थाना घमापुर में दिनाॅक 23-7-2020 को रात 11-15 बजे अमित पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी लालमाटी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि  दिनाॅक 22-7-2020 को वह मडई अपने देास्त रानू उर्फ  अंकित रघुवंशी के पास अपने मोबाईल के काम से गया था जहाॅ से चांदमारी टैस्टिंग
रोड होते हुये वापस अपने घर आ रहा था जैसे ही शोभापुर ब्रिज चांदमारी के पास पहुंचा तभी 3 लडके जो रोड किनारे खडे थे सभी ने उसे रोक लिया और बिना वजह हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे वह कुछ समझ पाता तीनों लडके उसकी टीव्हीएस मोपेड एमपी 20 एस.के. 3542 है एवं जेब मे रखा एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल तथा नगदी 1200 रूपये छीनकर भाग गये। मारपीट से चेहरे एवं शरीर मे अंदरूनी चोटे आयी है, तीनों लडके मुह मे मास्क लगाये हुये थे, सामने आने पर पहचान लूंगा। वह काफी डर गया था जिस कारण से तुरंत रिपोर्ट करने नहीं आ सका था,  रिपोर्ट पर धारा 341, 394, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आवश्यश्क दिशा निर्देश देते हुये  आरोपियेां की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री कौशल सिंह, द्वारा थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा एवं प्रभारी थाना प्रभारी घमापुर उप निरीक्षक राजरानी   के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी।
टीम के द्वारा आरोपियेां के हुलिये के आधार पर पतासाजी की जा रही थी, दौरान पतासाजी के आज दोपहर में शोभापुर ब्रिज के नीचे 3 युवक संदिग्ध अवस्था मे खडे दिखे, जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया एवं सघन पूछताछ की तो खडे होने का कोई संतोषप्रद  उत्तर नहीं दिये, पूछताछ पर अपना नाम शुभम स्वामी उम्र 25 वर्ष निवासी व्हीकल रांझी, प्रीतम सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी व्ही.एफ.जे. रामनगर, अंकित मसीह उम्र 22 वर्ष निवासी शांति नगर व्हीकल, के रहने वाले बताये, तीनों को अभिरक्षा मे लेकर थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो तीनों  शोभापुर ब्रिज के पास चांदमारी टैस्टिंग रोड पर दिनाॅक 22-7-2020 को शाम लगभग 6-30 बजे टीव्हीएस  मोपेड से जा रहे  व्यक्ति को रोक कर मोपेड, एवं मोबाईल तथा नगदी  रूपये छीनना स्वीकार किये, तीनों आरोपियो की निशादेही पर छीना हुआ मोबाईल, टीव्हीएस मोपेड एवं छीने हुये नगदी रूपयो मे से 450 रूपये जप्त किये गये, शेष नगदी रूपये खर्च कर देना बताया।
उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिनके विरूद्ध आम्र्स एक्ट मारपीट एवं जुआ के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।
1027 पाव अंग्रेजी एवं देशी शराब कीमती 1 लाख 39 हजार रूपये की जप्त फरार आरोपी जानू सोनकर एवं मल्तू सोनकर की तलाश
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  द्वारा समस्त राजपत्रित व थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त आरोपियो की तलाश पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।अति. पुलिस अधीक्षक (शहर)  अमित कुमार  तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती  आर. डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओमती  एस.पी.एस. बघेल ने नेतृत्व में टीम को 1 लाख 39 हजार रूपये की अवैध शराब पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है।
थाना ओमती में आज दिनांक 24-07-2020 की दोपहर लगभग 1-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि जानू सोनकर और मल्तू सोनकर अपने कब्जे के पुराने मकान भरतीपुर मंे अधिक मात्रा में   अवैध शराब रखे हैं, सूचना पर भरतीपुर मेें मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, कमरे में ताला लगा हुआ था पड़ौसियों ने पूछताछ पर उक्त कमरा जानू सोनकर , मल्तू सोनकर का होना बताया जिन्हें मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर संदिग्ध कमरे का ताला तोड़कर तलाशी ली गई। कमरे के अंदर देशी एवं विदेशी शराब के पेटी एवं बोरियां भरी हुई मिली,  चैक करने पर 8 पेटियों में देशी शराब के 400 पाव तथा 7 पेटियों में अंग्रेजी शराब गोवा 350 पाव तथा बोरियों में 220 पाव देशी एवं 57 पाव अंगे्रजी इस प्रकार 15 पेटियो  एवं बोरियों में 1027 पाव अंग्रेजी एवं देशी शराब कीमती 1 लाख 39 हजार रूपये की मिली , जिसे जप्त करते हुये आरोपी जानू सोनकर एवं मल्तू सोनकर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार जानू सोनकर एवं मल्तू सोनकर की तलाश जारी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More