शुक्लागंज पुलिस की रही चप्पे-चप्पे पर नजर-रात की अंधेरी गलियों में साहेब लगता है डर

0

शुक्लागंज

गंगाघाट कोतवाल अरविंद सिंह ने नगर में गश्त कर कराया डाउन का सख्ती से पालन
शुक्लागंज संवाददाता । गंगाघाट में जिस तरीके से कोरोना वायरस महामारी अपना हाथ नगर समेत पूरे भारत देश में तेजी से फैला रहा है उसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दो दिवसीय लॉकडाउन का एलान किया था। इसी क्रम में उप जिला अधिकारी सीओ सिटी मे नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लॉक डाउन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान बेवजह अपने घर से ना निकले और लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है ।
किसी भी जरूरी काम से ही लोग घरो से बाहर निकले अन्यथा अपने घर में कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए अपने परिवार के साथ साथ नगर व जिले में इस महामारी के फैलने से रोका जा सकता है। इसी को देखते हुए उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार एवं सीओ सिटी यादवेंद्र यादव व साथ में गंगाघाट कोतवाली अरविंद सिंह ने शुक्लागंज में पड़ने वाले मुख्य चौराहों, मार्गो का व गंगा पुल की सीमा पर बने बैरियर का जायजा लेते हुए लॉक डाउन का जायजा लिया गया ।
वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया केवल जरूरतमंदों को रास्ते से जाने दिया जाए। अन्यथा की स्थिति में जो लोग फालतू रोड पर घूमते मिले तो उन व्यक्तियों के साथ उचित कार्रवाई की जाय। जिस तरीके से कोरोना उन्नाव जिले समेत नगर में अपना पांव तेजी से पसार रहा है उसके साथ लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए । लोगों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जाय। रास्ते से गुजरने वाले लोगों को उपजिलाधिकारी एवं सीओ सिटी ने रोककर पूछताछ करने के बाद रास्ते से गुजरने दिया।
वहीं कुछ ऐसे भी थे जो बेवजह सड़कों पर घूमकर व्यवस्था को बिगाड़ रहे थे। उनको पुलिस ने कड़ी हिदायत देकर घर वापस भेजा । इस दौरान नगर में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद नजर आए । इमरजेंसी सेवाएं बहाल रही। शनिवार को क्षेत्र के पोनी रोड, बिंदा नगर, झंडा वाला चौराहा, दुर्गा मंदिर आदि इलाकों में तो सन्नाटा नजर आया पर अभी कोरोना को लेकर जागरूक तो हुए हैं, लेकिन लापरवाही बरतने में भी पीछे नहीं है.।
रात की अंधेरी गलियों में साहेब लगता है डर, खंभों पर लगे सोडियम लाइट के एंगल चिड़ा रहे हैं मुंह
संवाददाता । गंगाघाट नगर पालिका परिषद क्षेत्र  में लगी स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव का ठेका ठेकेदारों को पालिका ने दे रखा है। जिसका सही से रखरखाव व मरम्मत ना होने के कारण स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। शाम होते ही गलियों में अंधेरा पसर जाता है जिसके कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ने का खतरा बना हुआ है। रखरखाव के अभाव में अनेक स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। और सही हैं जो उतार कर ले गए हैं वह लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं लगाई गई हैं। जिससे क्षेत्र वासियों में आक्रोश व्यक्त है।
नगर के गंगा नगर वार्ड 10 मैं क्षेत्र वासियों के अनुसार मरम्मत के अभाव में स्टीम लाइटों को उतारा गया था लगभग 6 महीने होने के बाद भी उन लाइटों को नहीं लगाया गया है। जिससे गंगा नगर वार्ड नंबर 10 की गलियों में अंधेरा छाया रहता है। जिससे अपराधिक गतिविधियां बढ़ने की आशंका रहती है। जिससे क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। नगर के वार्ड में रोशन करने की जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की है। नगरपालिका की ओर से नगर के विभिन्न गलियों में लगी स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है। इनमें से सोडियम लाइट, सीएफएल, एलईडी लाइट आदि शामिल हैं।
वार्ड 10 गंगा नगर क्षेत्र निवासी सचिन सिंह व अंकित यादव, जतिन कश्यप,गोविंद,भोपाल देवराज निषाद राधेश्याम ने बताया कि उनकी गली में जो लाइट खंभों पर लगी थी वह लगते ही खराब हो गई थी और उसको मरम्मत के लिए ठेकेदार द्वारा उतरवाकर ले गए लगभग 4 महीने होने के के बाद भी खंभों पर लाइट नहीं लगाई गई हैं। जिससे इस मौसम में शाम होते ही गली में अंधेरा छा जाता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना प़डता है। उन्होंने बताया कि गली में स्ट्रीट लाईट लगवाने के लिए वे पालिका के अधिकारियों क्षेत्र सभासद से अनुरोध कर चुके हैं लेकिन आज तक उनकी गली में मरम्मत कर लाइट नहीं लगी।
इसी तरह क्षेत्र के सुनील गौतम वाह आनंद यादव ने कहा कि पालिका अधिकारियों की अनदेखी के चलते पालिका पर भरोसे चल रही है। लोगों की कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। आरोप है कि पालिका के अधिकारी भी अपनी मर्जी अनुसार कार्यालय में आते हैं, लोग अपनी शिकायतें किसे बताएं। उन्होंने कहा कि नगर के ज्यादातर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट का बुरा हाल है। पुरानी लाइटें काफी समय से खराब पड़ी हैं, अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठेकेदार मनमानी पर उतारू है।
इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नोट रिचबल आ रहा था।
एसडीएम शुक्लागंज ने कटान स्थल का लिया जायजा
लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात के चलते गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। रविदास नगर में चल रही कटान का शनिवार को उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार के साथ सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने निरीक्षण किया। साथ में गंगाघाट कोतवाल अरविंद सिंह भी मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी ने शनिवार को चल रही कटान स्थलों का निरीक्षण किया। कटान स्थलों पर सिंचाई विभाग के द्वारा गंगा में चल रहे ड्रैगिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने गंगा में चल रहे। ड्रैगिंग कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए । ऐसे में संबंधित विभाग को नियमानुसार अतिशीघ्र कार्य कराने का निर्देश दिए हैं।
उन्नाव : मयंक राष्टीय जजमेंट सम्बादाता की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More