लखनऊ- पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह पर 1 महीने में दर्ज हुई दूसरी एफआईआर

0
उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर पूर्व IAS सूर्यप्रताप सिंह के खिलाफ FIR दर्जकी गई है ,लखनऊ के हसनगंज थाने के एक SI राजीव सिंह चौहान द्वारा 66 IT Act के तहत FIR दर्ज की गई है।

अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर पूर्व IAS सूर्यप्रताप सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की कड़ी आलोचना की है अपने ट्वीटर पर उन्होंने लिखा-

“मैं सूर्यप्रताप सिंह सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हूँ और मेरे ऊपर योगी सरकार से सवाल पूछने पर एक महीने में दूसरा मुक़दमा कर दिया गया है। आज हज़ारों की संख्या में बोलिए #तानाशाह_योगी और माननीय उच्च न्यायालय तक मेरी आवाज़ पहुँचाइए। उत्तरप्रदेश में लोकतंत्र ख़त्म हो चुका है, बचा लीजिए।”

उन्होंने लिखा कि-

 

पूर्व IAS सूर्यप्रताप सिंह पर दर्ज FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश की सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता नूतन ठाकुर ने अपने फेसबुक व ट्वीटर पोस्ट में कहा-

“मैं Surya Pratap Singh पर PS हसनगंज @lkopolice के SI द्वारा 66 IT Act में दर्ज किये गए FIR की तीव्र निंदा करती हूँ. एक तो यह धारा इस मामले में लागू नहीं होती व यह सीधे-सीधे आवाज़ को दबाने का अनुचित/अवैध प्रयास है, जिस हेतु SI पर कार्यवाही की मांग करती हूँ.

पूर्व IAS सूर्यप्रताप सिंह पर दर्ज मुकदमे पर IPS अमिताभ ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने फेसबुक व ट्वीटर पोस्ट पर तंज कसते हुए लिखा है-

“बिहार में एक कहावत है- सटल त गईल. श्री Surya Pratap Singh पर 
पिछले दिनों हुए दो FIR को देख कर मुझे इसका UP रूपांतरण यह लगता है– “बोलल तइल”

आपको बता दे कि पूर्व IAS सूर्यप्रताप सिंह पर पिछले एक महीने में यह दूसरी FIR दर्ज की गई है।

पूर्व IAS सूर्यप्रताप सिंह सहित पांच लोगों के ऊपर सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर पोस्ट करने को लेकर IT Act के तहत कार्यवाही की गई है।

चाइनीज मीटर को लेकर उठाया था सवाल-

भारत-चीन के बढ़ते विवाद को देखते हुए उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ने अपने बिजली घरों से चाइनीज उपकरणों के इस्तेमाल पर बैन करने के साथ ही अब किसी चाइनीज फर्म से काम नहीं करने का फैसला लिया था। इसी क्रम में गोरखपुर में लोगो के घरों में लगे चाइनीज मीटर को बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश जारी किए गए थे लेकिन मीटर बदलने का कार्य अधूरा रह गया था जिसे विजली विभाग ने कोरोना के चलते हुई देरी बताई थी इस खबर को  मीडिया ने प्रमुखता से उठाया, पूर्व IAS सूर्यप्रताप सिंह ने भी इन्ही चीनी मीटरों को लेकर सवाल खड़े किए थे। जिसे अब भ्रामक खबर फैलाने को लेकर IT Act में कार्यवाही की गई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More