कासगंज- पुरानी रंजिश के चलते प्रधान के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, चार लोगों की मौत

0
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरों से सटे गांव होडलपुर में रविवार की देर शाम घात लगाकर हथियारबंद हमलावरों ने एक परिवार के पांच लोगों पर गोलियां बरसा दीं। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है।   जहां एक की मौत और हो गई।
सूचना पर डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह एवं एसपी सुशील घुले समेत आला अफसर गांव में पहुंच गए। अधिकारियों को घटनास्थल पर पीड़ितों व ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। देर रात एडीजी आगरा जोन के घटनास्थल पर पहुंचने की खबर है। पुलिस के मुताबिक गांव होडलपुर निवासी राजपाल बाबा की सोरों में बजरी सीमेंट की दुकान है। जिस पर शाम को पुत्र, भाई समेत परिवार के पांच सदस्य दुकान पर थे।
शाम को दुकान बंद होने के समय करीब छह बजे राजपाल बाबा दुकान से घर आ गए, जबकि उनका पुत्र रुद्र, भाई प्रेम सिंह, राधाचरण, प्रमोद और गुड्डू दुकान बंद करके गांव होडलपुर घर के लिए लौट रहे थे। तभी दुकान और गांव के बीच में बाग के समीप घात लगाए बैठे हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगते ही मौके पर प्रेम सिंह, रुद्र एवं राधाचरण की मौत हो गई, जबकि प्रमोद, गड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए। हत्याकांड पर गांव में तनाव है। पुलिस सतर्क है। पीड़ित पक्ष पूर्व भाजपा विधायक स्व. नेतराम सिंह के पुत्र के रिश्तेदार बताए गए हैं।

अमित तिवारी

राष्ट्रीय जजमेंट,कासगंज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More