जिला-प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी पीड़िता को नहीं मिला न्याय
जनपद बस्ती तहसील हर्रैया थाना परसरामपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव माचा नेशनल हाईवे- 28 के किनारे स्थित एक घर के सामने गाँव के दबंग लोगों ने जबरदस्ती मारपीट कर दीवार खड़ा कर दिया है। जिससे पीड़िता के घर का रास्ता पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है, चारों तरफ से 10 -15 फ़ीट ऊंची दीवार से जबरन घेर दिया गया है ।
जिससे पीड़िता के घर में आने जाने का कोई रास्ता नहीं बचा है पीड़िता बेबस होकर अपने बच्चों एवं बीमार पति के साथ ग्राम प्रधान के घर में रहने को मजबूर है। जब माचा गांव निवासी कलावती पत्नी विजय शंकर ने जिलाधिकारी महोदय बस्ती से रास्ते को लेकर गुहार लगाई तो 19 जुलाई को दबंगों ने पीड़िता के घर में घुसकर मारा पीटा और शिकायत न करने की धमकी भी दे डाली ।
इस प्रकरण में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप-जिलाधिकारी हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा जी के दिशा- निर्देश पर पुलिस ने गांव के गौरीशंकर, दयाशंकर, रामाशंकर, शिवशंकर और सोनू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं एक तरफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा जी ने बताया कि पीड़िता को रास्ता दिलाने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास जारी है