जनहितमुद्दों को लेकर जिलाध्यक्ष द्वारा विधायक को भेजा गया ज्ञापन

0
कुशीनगर के विधानसभा क्षेत्र में सडको की हालत बद से बत्तर हो गयी है जिसकी मरम्मत कराने व नया सड़क को बनवाने के लिये भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह अपने छ: सूत्रीय माँगों का ज्ञापन व्हाटएप के माध्यम से रामकोला के विधायक रामानन्द बौद्ध को भेजते हुए माँग किये है कि लक्ष्मीगंज से रामबाग जो रोड जाता है
ग्राम देवरियाबाबू – पगार छपरा मार्ग पीपल के पेड़ के पास से जो सड़क सच्चन टोला को जाता है वह सड़क सच्चन बरई के घर से थोडा आगे तक पिच सडक का निर्माण लगभग 2 किलोमीटर कराया जाना अतिआवश्यक है। रामपुर बगहा राजवाहा पर रेलवे ढाला अंसारी टोला (देवारियाबाबू) से लक्ष्मीगंज – रामबाग सड़क जो रामपुर बगहा राजवाहा फुलवरिया मे मिलता है पिच सडक का निर्माण लगभग 3 किलोमीटर कराया जाना अतिआवश्यक है ।
साहबगंज से जो माइनर करतहाँ स्थान होते हुए देवारियाबाबू में लक्ष्मीगंज –रामबाग पिच सड़क में मिलता है उसका मरम्मत लगभग 4 किलोमीटर कराया जाना अतिआवश्यक है। लक्ष्मीगंज से रामबाग जो रोड जाता है उसमे से ग्राम देवरियाबाबू-पगार छपरा मार्ग जाता है उसमे से ग्रामसभा देवारियाबाबू (जोलापत्ति) कबरिस्तान के पास से खादर होते हुए सच्चन टोला (बढ़ई टोला) तक पिच लगभग 2 किलोमीटर कराया जाना अति अतिआवश्यक है। ग्रामसभा देवारियाबाबू जगत सिंह के घर से लेकर कृतिचंद के घर तक पिच सड़क का मरम्मत लगभग 1 किलोमीटर कराया जाना अतिआवश्यक है|
लक्ष्मीगंज से रामबाग जो रोड जाता है उसमे से ग्राम देवरियाबाबू-पगार छपरा मार्ग से ग्राम देवरियाबाबू (रामनगीना) के घर लेकर टावर होते हुए यादव टोला तक पिच लगभग 2 किलोमीटर कराना जाना अति अतिआवश्यक है| अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि उपरोक्त माँगों के ऊपर ध्यान देते हुए उक्त सड़क को पिच व मरम्मत जल्द से जल्द कराने की आवश्यक कार्यवाही करे जो जनहित के साथ साथ आपके क्षेत्र में विकास की गंगा का प्रवाह भी हो सके |

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More