जैथरा( एटा) मासूम बच्ची की हत्या का खुलासा, युवती सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

0
दतौली निबासी हृदेश गुप्ता की अपने चचेरे भाईयों कालीचरण, बु़द्धपाल व करु उर्फ पूरनमल पुत्रगण द्वारिका प्रसाद गुप्ता से लम्बे समय से रंजिश चली आ रही थी  पूर्व में भी हृदेश गुप्ता के परिवार के साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से घटनायें कारित कराई गयीं थी । एक हफ्ते पहले करु से हृदेश के पिता से शराब पीकर झगड़ा हुआ था, जिसे लोगों द्वारा समझा बुझाकर शांत करा दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि प्रकाश में आये अभियुक्त कालीचरन की पुत्री का अपने ही गाॅव के युवक के साथ दोस्ती को लेके बच्ची के पिता  द्वारा गाॅव के लोगों से अनुचित टिप्पणी व अपमानजक बातें की गयी थी।
जिससे कालीचरन के परिजनों द्वारा अपनी बेज्जती महसूस की गयी, जिससे सभी हृदेश से रुष्ठ हो गये और सभी ने हृदेश गुप्ता को सबक सिखाने का निश्चय किया। बादी की भतीजी का चाचा करु जोकि एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता है। (वर्तमान में माननीय न्यायालय में अपील लम्बित चल रही है) से वादी की भतीजी ने हृदेश गुप्ता द्वारा किये जा रहे प्रचार की शिकायत की तो उसने भी हृदेश को सबक सिखाने की ठान ली। कल दिनांक 27.07.2020 को समय करीब प्रातः 08.00 बजे मृतक बच्ची अपनी बुआ वंदना की गोद में खेल रही थी,
इसी दौरान वादी की भतीजी द्वारा बच्ची को कुरकुरे खिलाने के बहाने से बुआ की गोद से ले लिया और अपनी परचून की दुकान से घर ले जाकर घर में दुपट्टे से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर में ही छुपा दिया। करीब 10.00 बजे बच्ची के पिता हृदेश गुप्ता द्वारा बच्ची को नहलाने के लिये तलाशा तो वह नहीं मिली। जब वादी की भतीजी और उसके पिता कालीचरन से पूछा तो उन्होंने बताया कि थोड़ी देर पहले बच्ची यहाॅ से चली गयी है। हृदेश गुप्ता व गाॅव के लोगों द्वारा सभी सम्भावित स्थानों पर बच्ची को तलाशा गया पर वह नहीं मिली,
Jaithra (Etah) revealed the murder of an innocent child, five accused including a woman arrested
हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व बोरी
इस दौरान वादी की भतीजी तथा उसका युवक दोस्त भी साथ-साथ तलाशते रहे। जब पुलिस टीम द्वारा वादी की भतीजी व उसके दोस्त से हिगमतअम्ली व सख्ती से पूछताछ की गयी तो वादी की भतीजी ने बताया कि हृदेश गुप्ता उसके दोस्त के साथ उसके सम्बन्धों को लेकर मेरी व मेरे परिवार की बदनामी गाॅव में कर रहा था, मेरे पिता व चाचा भी इस घटना से रुष्ठ थे। हम सब लोगों ने हृदेश गुप्ता को सबक सिखाने का निश्चय किया। प्रातः करीब 08.00 बजे बच्ची अपनी बुआ के पास खेल रही थी, मैं उसे खिलाने के बहाने अपने घर में ले आई, उस समय मेरे दोनों चाचा करु, बु़द्धपाल व पिता कालीचरन घर में मौजूद थे।
मैं बच्ची को छत पर ले गयी और अपने दोस्त को भी छत पर बुला लिया। मेरे दोस्त ने बच्ची को पकड़ लिया और मैंने अपनी चुन्नी (दुपट्टा) से बच्ची का गला घोंट दिया फिर एक बोरी में शव को बंद करके दूसरी बोरी मेें डालकर अपने मकान के पीछे बने खंडहरनुमा मकान की सीड़ियों के नीचे शव को छुपा दिया। जब बच्ची की तलाश शुरु हुई तो मेरे चाचा करु व बुद्धपाल सिढ़पुरा चले गये तथा पिता कालीचरन घर से अन्यत्र कहीं हट गये। मैं तथा अमन किंजल के घरवालों के साथ किंजल को ढूढ़ने का नाटक करते रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- कु0 विनीता पुत्री कालीचरन निवासी दतौली थाना जैथरा एटा
2- अमन ठाकुर पुत्र शिवप्रताप सिंह निवासी दतौली थाना जैथरा एटा
3- करु पुत्र द्वारिका प्रसाद गुप्ता निवासी दतौली थाना जैथरा एटा
4- बुद्धपाल पुत्र द्वारिका प्रसाद गुप्ता निवासी दतौली थाना जैथरा एटा
5- कालीचरन पुत्र द्वारिका प्रसाद गुप्ता निवासी दतौली थाना जैथरा एटा
घटना का खुलासा करने बलि टीम
1- श्री सतपाल भाटी थानाध्यक्ष जैथरा मय टीम
2- श्री इन्दे्रश पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात मय टीम
3- श्री विपिन त्यागी थानाध्यक्ष बागवाला मय टीम
4- श्री विनय शर्मा प्रभारी स्वाॅट मय टीम
5- महिला आरक्षीगण सोना सोलंकी, आरती, हिमांशु, पूजा शर्मा
दीपक राष्ट्रीय जजमेंट सम्बाददाता एटा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More