महराजगंज: नेपाली एफएम द्वारा किया जा रहा समाजवादी पार्टी का प्रचार इन दिनों महराजगंज जिले में चर्चा का विषय बना है।
पड़ोसी देश नेपाल में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जमकर गुणगान हो रहा है।
नेपाल के एफएम रेडियो पर एक घंटे के कार्यक्रम में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बखान प्रतिदिन रात नौ बजे से 10 बजे तक एक गायक द्वारा कार्यक्रम पेश कर किया जा रहा है ।
इसमें वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करते हैं।
समाजवादी पेंशन से लेकर 102 व 108 निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा के साथ ही पूर्ववर्ती सरकारी की अन्य योजनाओं को गिनाते हैं।
दूसरी ओर कार्यक्रम में मौजूदा भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की जाती है।