मुसहर बस्ती में विधायक जटाशंकर ने बांटी मिठाई व मोमबत्ती

0
कुशीनगर: विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के गांव मड़ार बिंदवलिया की मुसहर बस्ती में रविवार को दीपावली के पूर्व लोगों में मिठाई व मोमबत्ती बांटी।
कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने छोटकी मुसहरी, बड़की मुसहरी व खपरधिक्का टोला के मुसहर परिवारों में पहुंच उनका कुशलक्षेम पूछा।
बियफी देवी, मालती देवी, सोनी देवी, गीता देवी, हेवन्ती देवी, फूलवासी, सुभावती, ज्ञांती, श्रीराम, भोला, बृझन, बाबूलाल सहित करीब पांच दर्जन से अधिक लोगों को मिठाई व मोमबत्ती सौंपा।
उन्होंने बच्चों को पटाखा व टाफियां देकर उत्साहपूर्वक दीपावली मनाने को कहा। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
दीपावली के अवसर पर बस्ती को स्वच्छ रखें, शौचालय का उपयोग करें व सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं।
इस अवसर पर भाजपा के खड्डा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी कृष्णमुरारी पाण्डेय, रविन्द्र दूबे, विजेंद्र तिवारी,
यह भी पढ़ें: एक ऐसा गाँव जहां कोई भी नही है शिक्षित,नोट के रंग देखकर करते हैं पहचान
पप्पू सिंह, आलोक शुक्ल, बिकाऊ राइन, रवि कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More