लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वॉल्बो बस पोल से टकराई, चालक की मौत, पांच गंभीर

0
शिकोहाबाद। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब चालक को झपकी आने से वॉल्बो बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस पर लगे पोल से टकरा गई। जिससे चालक की मौत हो गई, जबकि लगभग 15 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय और सैंफई अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर तैनात कर्मचारियों द्वारा क्रेन की मदद से बस को हटाया।
गुरुवार सायं प्रतापगढ़ से एक डबल डेकर वॉल्वो बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। चालक बस को तेज रफ्तार से दिल्ली के लिए आ रहा था। जब बस नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 68 किलो मीटर पर पहुंची, तभी चालक को झपकी आ गई। यहां बस एक्सप्रेस वे की साइड में लगे पोल से तेज आवाज के साथ टकरा गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई।
हादसे की जानकारी होते ही खंगर प्रभारी मुकेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को बस से निकाल कर जिला संयुक्त चिकित्सालय, सैंफई पीजीआई और फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए यूपीडा एंबुलेंस से भेज दिया। हादसे में बस चालक मुख्त्यार पुत्र मोहम्मद सलीम की मौत हो गई, जबकि एसके सिंह (38) पुत्र महेंद्र सिंह उसकी पत्नी रेनू (35) निवासी कल्यानपुरी दिल्ली, शिवांश (9) पुत्र एसके सिंह, प्रमोद  पुत्र देवीप्रसाद निवासी वरनीह दीवान खंडवा सोना प्रतापगढ़, संतोष पुत्र हरिश्चंद्र निवासी संडोसोम लालगंज, मुन्ना अली पुत्र मोहम्मद शारिक प्रतापगढ़, शबनम व सजमा पुत्री कमाल खांन, बरियापुर अमेठी, राजन मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा, अमेठी, दयाशंकर पुत्र राजकरन  यादव निवासी अठपुर सोन प्रतापगढ़, राजकुमार गिरी पुत्र  केदारनाथ निवासी अंबिका बिहार कालोनी कावल नगर दिल्ली शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया हादसे में बस चालक की मौत हो गई है, जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। शेष को हल्की चोटें आई थीं, जो प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गये।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए फिरोजाबाद से राजेश जबरेजा की रिपोर्ट 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More