कटा हुआ महिला का सर मिलने से क्षेत्र में सनसनी

0
उन्नाव, । शुक्लागंज के कंचननगर मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह जागा परिवार घर के बाहर आया तो नजारा देखकर सिहरन दौड़ गई। घर के बाहर महिला कटा सिर पड़ा होने की जानकारी होते ही लोगों में दहशत छा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है और किसी जानवर द्वारा कब्रिस्तान से खोदकर सिर निकालकर लाने की आशंका जताई है। उन्नाव के शुक्लागंज थानांतर्गत कंचननगर 6 खंबा मोहल्ले में कब्रिस्तान से कुछ दूर पर बने एक मकान के चबूतरे पर शुक्रवार की सुबह महिला का कटा सिर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जागा परिवार घर के बाहर आया तो चबूतरे पर कटा सिर देखकर घबरा गया, वहीं मोहल्ले के लोगों में दहशत छा गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है।
मकान मालिक राम किशोर गुप्ता ने बताया कि कटा सिर काफी पुराने शव का लग रहा था, उससे काफी बदबू आ रही थी। कब्र खोदने वाले शमशाद ने बताया कि कब्रिस्तान में बाउंड्रीवाल नहीं होने से कुत्ते घूमते रहते हैं। वह रात में सो गया था, जिससे कुत्ते कब्र से महिला का सिर निकाल ले गए। गंगाघाट कोतवाल अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि कब्रिस्तान के पास कई कुत्ते घूमते रहते हैं, अाशंका है कि किसी कब्र से महिला का सिर नोचने के बाद उसे उठाकर राम किशोर गुप्ता के मकान के बाहर चबूतरे पर डाल दिया होगा। उन्होंने बताया कि कटा सिर वापस कब्र में दफन करा दिया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More