जौनपुर : बाइक से गिरी महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा, मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

0
1-बाइक से गिर ने पर महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर ही मौत
संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर): नगर में अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में सड़क पर गिरी महिला की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पति व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत महिला भाइयों को राखी बांधने मायके जा रही थी।
क्षेत्र के कोहड़ा गांव की अमृता (30) अपने पति रूद्र प्रताप व बच्चों नैनसी (5) और हिमांशु (4) के साथ बाइक से सोमवार की दोपहर भाइयों को राखी बांधने मायके आजमगढ़ जिले के पवईं थाना क्षेत्र के खेवती दनियालपुर जा रही थी। चिरैया मोड़ के समीप पीछे आ रही बाइक के टक्कर मार देने से रूद्र प्रताप बाइक लेकर गिर पड़ा। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने अमृता को रौंद दिया।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रूद्र प्रताप व उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए रूद्र प्रताप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। दुर्घटना की खबर आते ही मृतका की ससुराल व मायके में कोहराम मच गया। स्वजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
2-मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
मछलीशहर (जौनपुर): भरहूपुर गांव में रविवार की देरशाम दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर हुए खूनी संघर्ष में घायलों में से एक ने सोमवार को इलाज के दौरान वाराणसी में दम तोड़ दिया। उक्त गांव की एक महिला अपने घर की छत से पानी फेंक रही थी। पानी नीचे खड़े दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर पड़ गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर बांस, लाठी-डंडे व टंगारी चल गए।
मारपीट में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए। गंभीर हालत देखते हुए फूलचंद्र सरोज (60), श्याम सुंदर सरोज (50), दशासुमेर (52), राम सुंदर (54) व राज कुमार (25) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रामसुंदर को हालत नाजुक देखते हुए वहां से रेफर किए जाने पर स्वजनों ने वाराणसी ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की देरशाम रामसुंदर ने दम तोड़ दिया। स्वजन शव लेकर कोतवाली आए। कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि घायल व्यक्ति की मौत के बाद मुकदमे की धारा परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जौनपुर राष्ट्रिय जजमेंट ब्यूरो कुंवर अंकित सिंह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More