राम मंदिर आंदोलन के असली नायक नहीं जाएंगे अनावरण कार्यक्रम में

0
लखनऊ-
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अयोध्या राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं जायेंगे,भूमिपूजन में कल्याण सिंह का न्यौता रद्द, सहमति से कल्याण सिंह को नहीं दिया गया निमंत्रण…!!
कल्याण सिंह ने राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया,ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय के कहने पर न जाने का किया फैसला…लालकृष्ण अडवाणी, डॉ मुरली मनोहर जोशी और कल्याण सिंह राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल…
श्री रामजन्मभूमि आंदोलन की प्रखर वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश साध्वी उमाभारती ने मर्यादित शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर की और अयोध्या में उपस्थित रहकर भूमि पूजन कार्यक्रम में न जाने और मोदी के वापस जाने के बाद श्रीरामलला के दर्शन करने की बात कही ।
बाबरी विध्वंश के नायकों को कार्यक्रम में आमंत्रित न करना गहरे क्षोभ को जन्म दे रहा है । श्री रामजन्मभूमि आंदोलन के नायकों के प्रति ये रवैय्या खेदजनक माना जा रहा है ।
ट्रस्ट के अनुसार -आयु अधिक होने के कारण उक्त अतिथियों से भीड़ में न आने का किया गया है अनुरोध…!!
कुछ लोगों का यह कहना है कि पूरे कार्यक्रम को मोदी मय बनाने के लिए इन लोगों का आना ठीक नहीं था इन लोगों के आने से मोदी जी उतने आकर्षण का केंद्र नहीं हो पाते जितना उनका मैनेजमेंट चाहता है।
इसीलिए इन लोगों  के आने में दिलचस्पी नहीं दिखाई गई राम मंदिर आंदोलन के नायकों के रूप में प्रख्यात लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, बाबू कल्याण सिंह विनय कटियार प्रवीण तोगड़िया, साध्वी ऋतंभरा, जैसे लोग अपने समय में बहुत ही सक्रिय और अहम भूमिका निभाने वाले थे अब उनको शायद दर्शक के रूप में वहां जाना उचित नहीं लगा होगा

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More