फाइनल डिजाइन तैयार, कुछ इस प्रकार दर्शनीय होगा अयोध्यापति श्री राम जी का भव्य मंदिर

0
अयोध्या में बुधवार को मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन के पहले राम मंदिर का डिजाइन व लुक सामने आ गया है। भूमिपूजन के बाद आगामी वर्षों में एक अलौकिक मंदिर आकार लेने जा रहा है।
इसका डिजाइन फाइनल कर दिया गया है। कई गुंबदों से सुशोभित तीन तल का यह दिव्य मंदिर विश्वभर में अनूठा होगा।

Final design ready, something like this grand temple of Ayodhyapati Shri Ram ji

गुजरात के अहमदाबाद से मुख्य शिल्पी चंद्रकात सोमपुरा समेत उनके दोनों पुत्र निखिल और आशीष ने कड़ी मेहनत से भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय नागर शैली में श्रीराजन्मभूमि मंदिर का डिजाइन तैयार किया है।
नागर शैली के शिल्पशात्र के अनुसार मंदिर के आठ प्रमुख अंग मूल आधार (जिस पर संपूर्ण भवन खड़ा होगा), मसूरक (नींव और दीवारों के बीच का भाग), जंघा (दीवारें, विशेषकर गर्भगृह की दीवारें), कपोत (कार्निस), शिखर (मंदिर का शीर्षभाग या गर्भगृह का ऊपरी भाग), ग्रीवा (शिखर का ऊपरी भाग), वर्तुलाकार आमलक (शिखर के शीर्ष पर कलश के नीचे का भाग) और कलश (शिखर का शीर्ष भाग) होता है।
समूचा मंदिर पिंक स्टोन से बनेगा, इसके विभिन्न हिस्सों में लगने वाले तराशे गये पत्थरों की डिजाइन से लेकर माप और लागत आदि का ब्योरा तैयार है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More