आगरा कमिश्नर हुए होम क्वारंटाइन, परिवार के सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में
आगरा (इजहार अहमद) कोरोना वायरस संक्रमण ताजनगरी में फिर जोर मार रहा है। मंगलवार दोपहर आगरा के मंडलायुक्त अनिल कुमार को भी होम क्वारंटाइन होना पड़ा है क्योंकि उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। मंगलवार को दिन में आई रिपोर्ट के मुताबिक मंडलायुक्त की मां, दो गार्ड और एक लिपिक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार शाम तक 32 नए केस सामने से आगरा में अब कुल केसों की संख्या 1902 पर आ चुकी थी।
इससे पहले रविवार को दिन भर में 29 नए मामले आए थे। वहीं सोमवार को 29 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1504 हो चुकी है। राहत की बात ये है कि कोरोना से सोमवार को कोई और मौत न होने से मृतक संख्या 100 पर ही है। वर्तमान में 298 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 56563 लोगों की जांच हो चुकी है, रविवार तक 54960 लोगों के सैंपल हुए थे। स्वस्थ होने की दर 79.1 फीसद पर आ गई है। एक्टिव कंटेनमेंट जोन 89 हो गए हैं।