मुस्लिम समाज के लोगों ने आतिशबाजी और दीए जलाकर पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
शाहजहांपुर। मोहल्ला महमंद जंगला स्थित भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यालय के बाहर हाजी मंगल खां की मस्जिद के सामने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शाहजहांपुर के अध्यक्ष सईद खा़ँ फ़लाही के नेतृत्व में बडी़ संख्या में मौजूद #मुस्लिम समाज के लोगों ने #भाजपा जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर महानगर मा० अरुण कुमार गुप्ता जी की गरिमामयी उपस्थिति में “हिन्दु-मुस्लिम एकता जिन्दाबाद।” “”भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद।” “एक हिन्द जय हिन्द।
” “भारत माता की जय।” के जोरदार #नारे लगाकर सुन्दर #आतिशबाजी़ कर प्रसन्नता व्यक्त की और पारस्परिक प्रेम, भाईचारे और सद्भावना का परिचय दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हाफिज़ बंगाली मियां की मस्जिद मोहल्ला ख़लील ग़र्बी के इमाम हाफिज जावेद, शाहनवाज़ खा़ँ, मिन्टू खा़ँ, अब्दुल मुजीब खा़ँ, हसीन मियां, राशिद, रईस, बाक़र, सलीम, फिरासत, सुलेमान, यासीन खा़ँ, अजीम खा़ँ, इमरान खा़ँ समेत तमाम मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।